ETV Bharat / state

अचानक हरदोई जिला कारागार पहुंचे डीआईजी, जानें पूरा मामला

डीआईजी जिला कारागार लखनऊ रेंज ने हरदोई के जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. हत्या के मामले में बंद एक कैदी ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद निरीक्षण किया गया.

हरदोई जिला कारागार
author img

By

Published : May 10, 2019, 9:28 AM IST

हरदोई : हरदोई जिला कारागार में एक कैदी द्वारा की गई आत्महत्या की घटना के बाद डीआईजी कारागार रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में उनके द्वारा पूरे जेल परिसर का करीब तीन से चार बार भ्रमण किया गया. वहीं निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने मीडिया के लोगों से भी मुलाकात नहीं की.

डीआईजी कारागार ने किया हरदोई जेल का औचक निराक्षण
  • डीआईजी कारागार ने हरदोई जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया.
  • जेल में कैदी सूर्यप्रकाश गुप्ता की आत्महत्या के मामले में किया गया था निरीक्षण.
  • मृत कैदी दस महीनों से अपनी बेटी की हत्या के मामले में कारागार में बंद था. जिसकी लाश शौचालय में लटकी मिली.
  • मृतक के पास से एक डायरी बरामद हुई है, जिसमें मृतक ने अपनी मौत का कारण अपने ससुर को बताया है, पुलिस मामले में जांच कर रही है.

हरदोई : हरदोई जिला कारागार में एक कैदी द्वारा की गई आत्महत्या की घटना के बाद डीआईजी कारागार रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में उनके द्वारा पूरे जेल परिसर का करीब तीन से चार बार भ्रमण किया गया. वहीं निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने मीडिया के लोगों से भी मुलाकात नहीं की.

डीआईजी कारागार ने किया हरदोई जेल का औचक निराक्षण
  • डीआईजी कारागार ने हरदोई जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया.
  • जेल में कैदी सूर्यप्रकाश गुप्ता की आत्महत्या के मामले में किया गया था निरीक्षण.
  • मृत कैदी दस महीनों से अपनी बेटी की हत्या के मामले में कारागार में बंद था. जिसकी लाश शौचालय में लटकी मिली.
  • मृतक के पास से एक डायरी बरामद हुई है, जिसमें मृतक ने अपनी मौत का कारण अपने ससुर को बताया है, पुलिस मामले में जांच कर रही है.
Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर----हरदोई जिले के जिला कारागार में एक कैदी द्वारा की गई आत्म हत्या की घटना के बाद आज जिले में डीआईजी कारागार रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण में उनके द्वारा पूरे जेल परिसर का करीब तीन से चार बार भ्रमण किया गया।वहीं संबंधितों के बयान लेने तक व निरीक्षण पूरा करने तक उन्होंने मीडिया तक से मिलना मुनासिफ न समझा।हालांकि अंत मे मजबूरन उन्हें सामना करना पड़ा और उक्त प्रकरण की जानकारी से उन्होंने अवगत कराया।कहा कि घटना घरेलू मामलों को लेकर आत्म हत्या करने की प्रतीत हो रही है।हालांकि अग्रिम जांच के बाद चीजें स्पष्ट किये जाने की बात उन्होंने कही।कहा कि वे आज सिर्फ इस प्रकरण की जांच के सिलसिले में आये अन्य किन्ही चीजों पर ध्यान उनके द्वारा नहीं दिया गया।


Body:वीओ--1--हरदोई जिला कारागार में बृहस्पतिवार को तब हड़कंप मच गया जब अचानक डीआईजी कारागार लखनऊ रेंज यहां आ धमके।जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक कैदी द्वारा की गई आत्म हत्या की घटना के बाद औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीआईजी रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने कारागार के करीब तीन से चार चक्कर लगाने के बाद संबंधितों के बयान दर्ज किए और सटीक निरीक्षण कर जांच पड़ताल की।इसके बाद भी उन्होंने जेल में करीब चार से पांच घण्टे बिताए व मामले को गंभीरता से जांचा।दरअसल बुधवार देर रात सूर्यप्रकाश गुप्ता नाम के एक कैदी ने जो कि दस महीनों से अपनी चार वर्षीय पुत्री की हत्या के सिलसिले में बंद था, गके में फंसी का फंदा डाल आत्म हत्या कर ली।पुलिस के मुताबिक पिहानी थाना क्षेत्र के रहने वाले सूर्य प्रकाश के पास से एक डायरी मिली जिसमें उसने अपने ससुर साधू को अपनी मौत का कारण करार दिया।हालांकि डीआईजी प्रिजन ने अग्रिम रिपोर्ट आने तक इंतजार करने की बात कही है।वहीं इसके अलावा डीआईजी ने किन्ही अन्य चीजों व जेल की कार्यशैली की तरफ ध्यान नहीं दिया।उन्होंने सिर्फ इस प्रकरण के चलते हरदोई कारागार में प्रारंभिक जांच किये जाने को लेकर आने की बात कही।सुनिए उन्ही की जुबानी।

विसुअल

बाईट--रमेश चंद्र श्रीवास्तव--डीआईजी कारागार लखनऊ रेंज



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.