हरदोई: जनपद में लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों में सर्पदंश की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. संडीला कोतवाली के लोहरई गांव में सर्पदंश से दो मासूमों की मौत हो गई. अवधेश अपने परिवार के साथ घर पर सो रहा था. एक तख्त पर उसकी 9 वर्षीय पुत्री सिमरन और 7 वर्ष का सुमित भी सो रहा था. सांप ने दोनों को बारी-बारी से काट लिया.
सर्पदंश से मासूमों की मौत -
- संडीला कोतवाली के लोहरई गांव की है घटना.
- अवधेश अपने परिवार के साथ घर पर सो रहा था.
- एक तख्त पर उसकी 9 वर्षीय पुत्री सिमरन और 7 वर्ष का सुमित भी सो रहा था.
- पहले सिमरन को सांप ने काटा लेकिन उसे एहसास नही हुआ.
- सांप ने पास में लेटे उसके भाई सुमित के काट लिया सांप के काटने पर सुमित अचानक चीख उठा.
- शोर सुनकर पिता ने देखा तो सांप सुमित के हाथ में लिपटा था.
- अवधेश ने किसी तरह हाथ में से सांप अलग कर उसे मार डाला.
- सांप काटने का पता चलने का बाद परिजन दोनों को लेकर सीएचसी पहुंचे.
- जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
एक साथ सगे भाई बहन की सर्पदंश से मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है पुलिस ने दोनों के शवों के पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.