हरदोई: जिले में प्रेम प्रसंग को लेकर दलित युवक की जलाकर हत्या के मामले के बाद प्रशसान की ओर से मृतक के परिवार को मुआवजा प्रदान किया गया है. दलित युवक हत्याकांड में पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें :- हरदोई: दलित युवक को जिंदा जलाये जाने के मामले में प्रेमिका सहित 3 गिरफ्तार
दलित युवक के परिवार को मिला मुआवजा
बहुचर्चित दलित युवक अभिषेक हत्याकांड के मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती से लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं. मामले में प्रशासन ने चार लाख बारह हजार पांच सौ रुपये की सहायता राशि मृतक के परिजनों को दी है.
प्रेम प्रसंग के कारण युवक को जला दिया था
दरअसल कोतवाली शहर इलाके के भदौचा गांव निवासी दलित युवक अभिषेक गांव में ही अपनी प्रेमिका से मिलने घर गया था. जहां दोनों को प्रेमिका के घरवालों ने एक साथ पकड़ लिया और प्रेमी को जबरिया पकड़कर पेट्रोल डालकर जला दिया. जिला अस्पताल में अभिषेक को ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई.
मृतक के परिजनों ने प्रेमिका के माता पिता और पड़ोस के रहने वाले दो युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. इस हत्याकांड में पुलिस ने प्रेमिका और माता पिता को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य दो की तलाश अभी जारी है.
उर्फ मोनू हत्याकांड में मृतक के परिजनों को शासन ने सहायता राशि 4,12,500 रुपये प्रदान किए हैं. इस मामले में तीन अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं दो अन्य की गिरफ्तारी के लिये कार्रवाई की जा रही है.
-केजी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी हरदोई