ETV Bharat / state

एआरटीओ कार्यालय में आरआई की दबंगों ने की पिटाई - एआरटीओ कार्यालय में आरआई से मारपीट

यूपी के हरदोई जिले में एआरटीओ कार्यालय में संभागीय निरीक्षक प्राविधिक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मामूली बात से नाराज दबंगों ने कार्यालय प्रांगण में सरेआम उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान मौके पर मौजूद कर्मचारी मूकदर्शक बने रहे.

आरआई की दबंगों ने की पिटाई
आरआई की दबंगों ने की पिटाई
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 12:55 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 2:04 PM IST

हरदोई : जिले में एआरटीओ कार्यालय में संभागीय निरीक्षक प्राविधिक के साथ मारपीट की घटना हुई है. संभागीय निरीक्षक की पिटाई से विभाग में हड़कंप मच गया है. मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. वहीं दबंग हमलावर घटना के बाद मौके से फरार हो गए. दूसरी तरफ मारपीट की घटना का पूरा वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

आरआई की दबंगों ने की पिटाई

मामूली बात पर आरआई से दबंगों ने की मारपीट

एआरटीओ कार्यालय में तैनात आरआई विकास यादव को दबंगों ने मामूली बात पर पहले गाली गलौज किया. उसके बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी. आरआई ने अपने बचाव का प्रयास करते हुए भागने का प्रयास किया, लेकिन दबंगों ने उसको पकड़ लिया और जमकर पीटा. इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारी मूकदर्शक बने रहे. दूसरी तरफ आरआई की पिटाई का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में आरआई विकास यादव ने थाने में शिकायत दी है.

10 हमलावरों के खिलाफ दी तहरीर

एसपी अनुराग वत्स को दिए गए शिकायती पत्र में एआरटीओ कार्यालय में तैनात संभागीय निरीक्षक प्राविधिक विकास यादव ने कहा है कि शनिवार को वो अपने परिसर में वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर रहे थे. इसी समय कोतवाली शहर के बाबा मंदिर निवासी आदर्श मिश्रा, ओम प्रकाश मिश्रा अपने 10 अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर बिना किसी कारण के उनके साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया. जब गाली देने से मना किया तो हमलावर उन पर लात घुसों से मारपीट शुरू कर दिए. घटना के समय कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अशोक वर्मा, वरिष्ठ सहायक कार्तिकेय गौतम, कनिष्ठ सहायक विनीत कुमार सिंह, अनुज बाजपेई, सुरेंद्र पांडे आदि मौजूद रहे. संभागीय निरीक्षक विकास यादव ने पुलिस से इस पूरे प्रकरण में सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए शिकायत की है.

इसे भी पढ़ें- सामूहिक दुष्कर्म के बाद की थी हत्या, पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी

इस बारे में एआरटीओ दीपक शाह ने बताया कि कार्यालय में आरआई विकास यादव के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है. इस पूरे प्रकरण की सूचना पुलिस को दी गयी है. मारपीट करने वाले लोग मौके से फरार हो गए हैं. इस बारे में वह पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात करेंगे और हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो.

हरदोई : जिले में एआरटीओ कार्यालय में संभागीय निरीक्षक प्राविधिक के साथ मारपीट की घटना हुई है. संभागीय निरीक्षक की पिटाई से विभाग में हड़कंप मच गया है. मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. वहीं दबंग हमलावर घटना के बाद मौके से फरार हो गए. दूसरी तरफ मारपीट की घटना का पूरा वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

आरआई की दबंगों ने की पिटाई

मामूली बात पर आरआई से दबंगों ने की मारपीट

एआरटीओ कार्यालय में तैनात आरआई विकास यादव को दबंगों ने मामूली बात पर पहले गाली गलौज किया. उसके बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी. आरआई ने अपने बचाव का प्रयास करते हुए भागने का प्रयास किया, लेकिन दबंगों ने उसको पकड़ लिया और जमकर पीटा. इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारी मूकदर्शक बने रहे. दूसरी तरफ आरआई की पिटाई का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में आरआई विकास यादव ने थाने में शिकायत दी है.

10 हमलावरों के खिलाफ दी तहरीर

एसपी अनुराग वत्स को दिए गए शिकायती पत्र में एआरटीओ कार्यालय में तैनात संभागीय निरीक्षक प्राविधिक विकास यादव ने कहा है कि शनिवार को वो अपने परिसर में वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर रहे थे. इसी समय कोतवाली शहर के बाबा मंदिर निवासी आदर्श मिश्रा, ओम प्रकाश मिश्रा अपने 10 अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर बिना किसी कारण के उनके साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया. जब गाली देने से मना किया तो हमलावर उन पर लात घुसों से मारपीट शुरू कर दिए. घटना के समय कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अशोक वर्मा, वरिष्ठ सहायक कार्तिकेय गौतम, कनिष्ठ सहायक विनीत कुमार सिंह, अनुज बाजपेई, सुरेंद्र पांडे आदि मौजूद रहे. संभागीय निरीक्षक विकास यादव ने पुलिस से इस पूरे प्रकरण में सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए शिकायत की है.

इसे भी पढ़ें- सामूहिक दुष्कर्म के बाद की थी हत्या, पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी

इस बारे में एआरटीओ दीपक शाह ने बताया कि कार्यालय में आरआई विकास यादव के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है. इस पूरे प्रकरण की सूचना पुलिस को दी गयी है. मारपीट करने वाले लोग मौके से फरार हो गए हैं. इस बारे में वह पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात करेंगे और हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो.

Last Updated : Mar 21, 2021, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.