ETV Bharat / state

हरदोई में नहर कटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न - थाना मझिला

यूपी के हरदोई में नहर विभाग की लापरवाही के कारण शारदा नहर में हुये कटाव की वजह से सैकड़ों बीघे से अधिक भूमि पानी में डूब गयी. नहर के कटान की वजह से खेतों में लगे हुए धान के ऊपर तक पानी भरा हुआ है.

etv bharat
फसलें हुईं जलमग्न.
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 10:12 PM IST

हरदोई: जनपद में नहर विभाग की लापरवाही का कारण शारदा नहर में हुये कटाव की वजह से सैकड़ों बीघे से अधिक भूमि पानी में डूब गयी. नहर के कटान की वजह से खेतों में लगे हुए धान के ऊपर तक पानी भरा हुआ है. मामले की सूचना लोगों ने नहर विभाग को दी. नहर विभाग के मौके पर पहुंचने तक नहर का पानी कई गांव के सैकड़ों बीघा खेतों में घुस चुका था. नहर विभाग की टीम नहर के कटाव को दुरूस्त करने में लगी हुई है.

थाना मझिला के सिगोहा गांव में शारदा नहर के कट जाने से अल्मा पुरवा, केसरीपुरबा और कैथल पुरवा आदि गांव में शारदा नहर का पानी तेजी से घुसा है. गांव के सैकड़ों बीघे धान के फसल पानी में डूब गयी है, जिससे किसानों के धान खराब होने का खतरा बढ़ गया है. नहर कटने की सूचना लोगों ने नहर विभाग को दी. नहर विभाग के कर्मचारियों के पहुंचने तक नहर करीब 20 मीटर से अधिक कट गई. नहर का पानी तीन-चार गांव में पहुंच गया. फिलहाल नहर विभाग के लोग मौके पर कटान को बंद करने की कोशिश में लगे हुये हैं.

जिला प्रशासन के आदेश के बाद तहसील प्रशासन किसानों के नहर कटने से नुकसान के आंकलन कर रिपोर्ट भेजने की तैयारी में जुटा है. अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि तहसील शाहाबाद के क्षेत्र में नहर कटी है, जिसकी वजह से काफी जलभराव हो गया है. तमाम फसलें जलमग्न हो गई हैं. नहर विभाग को निर्देशित कर मौके पर भेजा गया है. किसानों की फसलों का जो नुकसान हुआ है, उस नुकसान के आंकलन के लिये राजस्व टीम को बोला गया है.

हरदोई: जनपद में नहर विभाग की लापरवाही का कारण शारदा नहर में हुये कटाव की वजह से सैकड़ों बीघे से अधिक भूमि पानी में डूब गयी. नहर के कटान की वजह से खेतों में लगे हुए धान के ऊपर तक पानी भरा हुआ है. मामले की सूचना लोगों ने नहर विभाग को दी. नहर विभाग के मौके पर पहुंचने तक नहर का पानी कई गांव के सैकड़ों बीघा खेतों में घुस चुका था. नहर विभाग की टीम नहर के कटाव को दुरूस्त करने में लगी हुई है.

थाना मझिला के सिगोहा गांव में शारदा नहर के कट जाने से अल्मा पुरवा, केसरीपुरबा और कैथल पुरवा आदि गांव में शारदा नहर का पानी तेजी से घुसा है. गांव के सैकड़ों बीघे धान के फसल पानी में डूब गयी है, जिससे किसानों के धान खराब होने का खतरा बढ़ गया है. नहर कटने की सूचना लोगों ने नहर विभाग को दी. नहर विभाग के कर्मचारियों के पहुंचने तक नहर करीब 20 मीटर से अधिक कट गई. नहर का पानी तीन-चार गांव में पहुंच गया. फिलहाल नहर विभाग के लोग मौके पर कटान को बंद करने की कोशिश में लगे हुये हैं.

जिला प्रशासन के आदेश के बाद तहसील प्रशासन किसानों के नहर कटने से नुकसान के आंकलन कर रिपोर्ट भेजने की तैयारी में जुटा है. अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि तहसील शाहाबाद के क्षेत्र में नहर कटी है, जिसकी वजह से काफी जलभराव हो गया है. तमाम फसलें जलमग्न हो गई हैं. नहर विभाग को निर्देशित कर मौके पर भेजा गया है. किसानों की फसलों का जो नुकसान हुआ है, उस नुकसान के आंकलन के लिये राजस्व टीम को बोला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.