ETV Bharat / state

परिजनों का आरोप- ऑक्सीजन होते हुए भी नहीं उपलब्ध कराई, मरीजों की मौत

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना महामारी और चिकित्सीय सुविधाओं की कमी को लेकर हल्ला हो रहा है लेकिन हरदोई जिले में अव्यवस्था का आलम ज्यादा ही गंभीर नजर आ रहा है.

author img

By

Published : Apr 27, 2021, 5:24 PM IST

मरीजों की मौत
मरीजों की मौत

हरदोईः जिले में सिर्फ 48 कोरोना मरीजों में ही स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं. यह हम नहीं कह रहे बल्कि तमाम मरीज और तीमारदार आरोप लगा रहे हैं. कई मरीजों ने अस्पताल के अंदर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया हुआ है. इसमें अस्पताल के अंदर ऑक्सीजन होते हुए मरीजों को ऑक्सीजन सुविधा नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों का आरोप है कि अस्पताल के अंदर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ तमाम बार बुलाने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचते हैं. वहीं, ऑक्सीजन को लेकर भी दिक्कत बनी रहती है. मरीजों को अपने आप ऑक्सीजन लगानी पड़ रही है. वीडियो में तो कई मरीज बिना ऑक्सीजन के अस्पताल में बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं.

मरीजों की मौत

मौत का आरोप
मरीजों ने आरोप लगाया है कि ऑक्सीजन नहीं लगाने के कारण बीते 24 घंटे में चार मरीजों की मौत हो गई है. हालांकि अस्पताल प्रसाशन ऑक्सीजन की कमी से मौत होने से इंकार कर रहा है.

मरीजों की मौत
मरीजों की मौत

कोरोना के लिए एक ही अस्पताल
जिले में वायरल हो रहा वीडियो कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए 100 बेड के संयुक्त चिकित्सालय का है. कोरोना मरीजों के लिए हरदोई जिले में इस समय यह एकमात्र अस्पताल काम कर रहा है. हरदोई जनपद में वर्तमान में 2615 कोरोना संक्रमित केस हैं लेकिन इस इकलौते अस्पताल में मौजूदा समय में महज 48 लोग भर्ती हैं, जबकि बाकी होम आइसोलेशन पर हैं. इस अस्पताल में उन मरीजों का उपचार चल रहा है जिनमें ऑक्सीजन की कमी है. गंभीर मरीजों के उपचार में लगा यह अस्पताल मरीजों की छोटी सी संख्या में बदहाल सा नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि अस्पताल के अंदर उपचार करा रहे लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल की है. सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो में अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर तो रखे नजर आ रहे हैं लेकिन किसी भी मरीज को ऑक्सीजन लगी हुई नजर नहीं आ रही है.

मरीजों की मौत
मरीजों की मौत

अस्पताल कर्मी नहीं आने का दावा
अस्पताल के अंदर भर्ती मरीज, ऑक्सीजन लगाने के लिए किसी भी अस्पताल कर्मी के वार्ड में न आने का दावा भी कर रहे हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों का आरोप है कि अंदर कोई भी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ मरीजों को देखने नहीं पहुंचता है. ऑक्सीजन की व्यवस्था भी डांवाडोल रहती है. बीते 24 घंटे में अस्पताल में मीरा अग्रवाल, गंगा बक्श सिंह, मोहम्मद असलम और घनश्याम अग्रवाल की मौत हुई है. अस्पताल प्रशासन फिलहाल ऑक्सीजन की कमी से इन मौतों से इंकार कर रहा है, लेकिन जिस तरह से सोशल मीडिया पर अस्पताल में भर्ती मरीजों ने लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है, उससे तमाम सवाल उठ रहे हैं. पूरे मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारी खुद कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं हैं. एडिशनल सीएमओ डॉ. स्वामी दयाल पूरे मामले में बचाव की दलील देने में जुटे हुए हैं.

इसे भी पढ़ेंः KMC अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 9 मरीजों की मौत, मचा हड़कंप

ये बोले अधिकारी
इस बारे में एडिशनल सीएमओ डॉक्टर स्वामी दयाल ने बताया कि अस्पताल में कोरोना संक्रमण से बीते 24 घंटे में 4 लोगों की डेथ हुई है. ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत होने की बात गलत है. अस्पताल में पर्याप्त ऑक्सीजन मौजूद है. हम लोग समय से लोगों का इलाज कर रहे हैं. किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जा रही है.

हरदोईः जिले में सिर्फ 48 कोरोना मरीजों में ही स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं. यह हम नहीं कह रहे बल्कि तमाम मरीज और तीमारदार आरोप लगा रहे हैं. कई मरीजों ने अस्पताल के अंदर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया हुआ है. इसमें अस्पताल के अंदर ऑक्सीजन होते हुए मरीजों को ऑक्सीजन सुविधा नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों का आरोप है कि अस्पताल के अंदर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ तमाम बार बुलाने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचते हैं. वहीं, ऑक्सीजन को लेकर भी दिक्कत बनी रहती है. मरीजों को अपने आप ऑक्सीजन लगानी पड़ रही है. वीडियो में तो कई मरीज बिना ऑक्सीजन के अस्पताल में बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं.

मरीजों की मौत

मौत का आरोप
मरीजों ने आरोप लगाया है कि ऑक्सीजन नहीं लगाने के कारण बीते 24 घंटे में चार मरीजों की मौत हो गई है. हालांकि अस्पताल प्रसाशन ऑक्सीजन की कमी से मौत होने से इंकार कर रहा है.

मरीजों की मौत
मरीजों की मौत

कोरोना के लिए एक ही अस्पताल
जिले में वायरल हो रहा वीडियो कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए 100 बेड के संयुक्त चिकित्सालय का है. कोरोना मरीजों के लिए हरदोई जिले में इस समय यह एकमात्र अस्पताल काम कर रहा है. हरदोई जनपद में वर्तमान में 2615 कोरोना संक्रमित केस हैं लेकिन इस इकलौते अस्पताल में मौजूदा समय में महज 48 लोग भर्ती हैं, जबकि बाकी होम आइसोलेशन पर हैं. इस अस्पताल में उन मरीजों का उपचार चल रहा है जिनमें ऑक्सीजन की कमी है. गंभीर मरीजों के उपचार में लगा यह अस्पताल मरीजों की छोटी सी संख्या में बदहाल सा नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि अस्पताल के अंदर उपचार करा रहे लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल की है. सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो में अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर तो रखे नजर आ रहे हैं लेकिन किसी भी मरीज को ऑक्सीजन लगी हुई नजर नहीं आ रही है.

मरीजों की मौत
मरीजों की मौत

अस्पताल कर्मी नहीं आने का दावा
अस्पताल के अंदर भर्ती मरीज, ऑक्सीजन लगाने के लिए किसी भी अस्पताल कर्मी के वार्ड में न आने का दावा भी कर रहे हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों का आरोप है कि अंदर कोई भी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ मरीजों को देखने नहीं पहुंचता है. ऑक्सीजन की व्यवस्था भी डांवाडोल रहती है. बीते 24 घंटे में अस्पताल में मीरा अग्रवाल, गंगा बक्श सिंह, मोहम्मद असलम और घनश्याम अग्रवाल की मौत हुई है. अस्पताल प्रशासन फिलहाल ऑक्सीजन की कमी से इन मौतों से इंकार कर रहा है, लेकिन जिस तरह से सोशल मीडिया पर अस्पताल में भर्ती मरीजों ने लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है, उससे तमाम सवाल उठ रहे हैं. पूरे मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारी खुद कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं हैं. एडिशनल सीएमओ डॉ. स्वामी दयाल पूरे मामले में बचाव की दलील देने में जुटे हुए हैं.

इसे भी पढ़ेंः KMC अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 9 मरीजों की मौत, मचा हड़कंप

ये बोले अधिकारी
इस बारे में एडिशनल सीएमओ डॉक्टर स्वामी दयाल ने बताया कि अस्पताल में कोरोना संक्रमण से बीते 24 घंटे में 4 लोगों की डेथ हुई है. ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत होने की बात गलत है. अस्पताल में पर्याप्त ऑक्सीजन मौजूद है. हम लोग समय से लोगों का इलाज कर रहे हैं. किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.