हरदोई: जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के निकट सिकंदरपुर कल्लू के पास चीनी मिल से गन्ना उतार कर आ रहे ट्रक ने पीछे से बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी, जिसमें लोनी चीनी मिल के फोरमैन और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और मामले की सूचना इलाकाई पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक दंपति के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है.
जानिए पूरा मामला
पूरा मामला हरदोई जिले के कोतवाली शाहाबाद इलाके का है. पीलीभीत जनपद के निवासी राम अवतार मिश्रा शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में स्थित लोनी चीनी मिल में फोरमैन के पद पर तैनात थे. गुरुवार की दोपहर में बाइक से वह अपनी पत्नी बेबी के साथ शाहाबाद जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में रेलवे स्टेशन के निकट सिकंदरपुर कल्लू के पास पीछे से चीनी मिल में गन्ना उतारकर आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार राम अवतार मिश्रा (46) और उनकी पत्नी बेबी मिश्रा (42) की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक चालक को स्थानीय लोगों ने मौके पर पकड़ लिया और मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मृतकों के शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया है और मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है. बताया गया कि लोनी चीनी मिल में बने कैंपस में परिवार के साथ रामअवतार मिश्रा रहते थे. उनके दो बेटी एक बेटा है.
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि बाइक सवार पति पत्नी कोतवाली शाहाबाद इलाके मे रेलवे स्टेशन के पास जा रहे थे, तभी उनकी बाइक में एक ट्रक ने टक्कर मार दी ,जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, मृतकों के शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.