हरदोईः शहर कोतवाली इलाके में सांडी रोड पर कोल्ड स्टोरेज के सामने शनिवार को एक 75 वर्षीय वृद्ध गंभीर हालत में लगातार खांसता हुआ दिखाई दिया. लोगों ने कोरोना मरीज समझकर तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को फोन कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची.
एंबुलेंस आने पर मरीज को बड़ी मुश्किल से अस्पताल ले जाया गया. वृद्ध किसी भी हालत में एंबुलेंस में बैठने को तैयार नहीं था. वहीं कोरोना संदिग्ध ने अपना नाम खलील और शाहाबाद कस्बे का रहने वाला बताया है.
जिला प्रशासन के मुताबिक वृद्ध को अस्पताल में भर्ती किया गया है. वृद्ध हरदोई कैसे पहुंचा इस बात का पता लगाया जा रहा है. वहीं उसमें प्रारंभिक कोरोना लक्षण को देखते हुए उसका सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है.