हरदोईः दिल्ली विधानसभा की उपसभापति राखी बिड़ला मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पहुंचीं. यहां उन्होंने राज्य सरकार पर तमाम आरोप लगाए. कहा, यूपी में आम आदमी पार्टी से जुड़ा कोई व्यक्ति स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था पर सवाल उठाता है तो उसके खिलाफ षडयंत्र रचे जाते हैं.
पंचायत चुनाव की तैयारी
उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी भी उतरने की तैयारी में है. आम आदमी पार्टी के नेता यूपी के जिलों में पहुंचकर संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं. इसी के तहत दिल्ली विधानसभा की उपसभापति और आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़ला ने मंगलवार को हरदोई में दौरा किया. यहां कुछ कांग्रेस पदाधिकारियों को आम आदमी पार्टी के सदस्यता भी दिलाई.
मुरलीगंज में आयोजित कार्यक्रम
राखी बिड़ला जिले के विकासखंड टडियावा के मुरलीगंज में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचीं. दिल्ली विधानसभा की उपसभापति राखी बिड़ला ने कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश वर्मा सहित तमाम लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान राखी बिड़ला ने कहा कि दिल्ली सरकार स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम कर रही है. जब दिल्ली से कोई भी विधायक या आम आदमी पार्टी का कोई भी व्यक्ति उत्तर प्रदेश की चरमराई हुई शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है या लोगों को जागरूक करता है तब यहां पर उसके खिलाफ षड्यंत्र रचे जाते हैं. जीते हुए विधायक को, पूर्व मंत्री को किसी भी प्रकार से उठाकर के बिना किसी कारण के जेल में डाला जाता है. उनको बंधक बनाकर रखा जाता है. स्याही फेंकने वाले को रिहा कर दिया जाता है.
कांग्रेस और भाजपा भाई-भाई
भाजपा स्याही फेंकने वाले को रिहा करती है, कांग्रेस स्याही फेंकने वाले को सम्मानित करती है. इससे यह खुलकर सामने आता है कि कांग्रेस हो या भाजपा दोनों भाई भाई हैं. दोनों ने मिलकर समय-समय पर उत्तर प्रदेश को लूटा है. यहां की जनता को बेवकूफ बनाया है.
करते रहेंगे आवाज बुलंद
सोमनाथ भारती की रिहाई को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि चाहे वह रिहाई नहीं करें, और चाहे कितने भी दिन हमें जेल में डाल कर रखें, कितना भी हमारे ऊपर अत्याचार कर लें. हम उत्तर प्रदेश के अंदर जो भ्रष्टाचार हो रहा है, लोगों के ऊपर जो अत्याचार हो रहा है, जो बेटियों के ऊपर अत्याचार हो रहा है, उसके खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे.
भारत-चीन सीमा
भारत की सीमा में चीन के गांव बसाने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग असफल होते हैं उनके घरों पर आकर कोई भी कब्जा कर लेता है. यह सरकार की असफलता है और बेहद शर्मनाक है. केंद्र सरकार को तत्काल कोई कार्रवाई करनी चाहिए.
नहीं देखी तांडव
राखी बिड़ला ने वेब सीरीज को लेकर मचे घमासान पर कहा कि यह वेब सीरीज मैंने देखी नहीं है. मैं 2 दिन से ट्रैवल कर रही थी. बिना देखे मैं कोई वक्तव्य नहीं दे सकती.