हरदोई: किसान जन जागरण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू हरदोई पहुंचे. यहां उन्होंने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में आमजन परेशान है. वहीं किसानों की फसलों को आवारा गोवंश नष्ट कर रहे हैं. ऐसे में सरकार को किसान आयोग का गठन करना चाहिए, जो उन किसानों को मुआवजा दे, जिनकी फसलें आवारा गोवंशों ने नष्ट कर दी है.
किसानों पर ध्यान नहीं दे रही सरकार
किसान जन जागरण यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विकासखंड संडीला के तिलोईया गांव पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसान बेहाल हैं. किसानों की फसलों को गोवंश नष्ट कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
किसान आयोग का गठन करने की मांग
उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों का समर्थन मूल्य बढ़ाना चाहिए और जिन किसानों की फसलें नष्ट हुई हैं, उन्हें मुआवजा दिया जाए. इसके लिए किसान आयोग का गठन किया जाए, जिससे किसानों की समस्याओं का निराकरण हो सके.
यह भी पढ़ें- बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस, सिलेंडर लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक
किसान हितैषी होने का दावा खोखला
अजय कुमार लल्लू ने महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में बढ़ती महंगाई से आमजन परेशान हैं, लेकिन सरकार इन पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. हाल ही में सरकार ने गैस सिलेंडर का दाम डेढ़ सौ रुपये बढ़ा दिया. इसके बाद भी यह सरकार किसान हितैषी होने का दावा करती है. सच यह है कि मौजूदा सरकार आमजन के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं है.
सीएम आवास का घेराव करेंगे किसान
बता दें कि कांग्रेस किसान जन जागरण कार्यक्रम चला रही है. इसके तहत पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर किसानों से उनकी समस्याएं जान रहे हैं. इसके माध्यम से तहसील और जिला स्तर पर किसानों की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किए जाएंगे. मांग पूरी न होने पर पार्टी कार्यकर्ता किसानों के साथ मुख्यमंत्री आवास और विधानसभा को घेराव करेंगे.