हरदोई: यूपी में अपने अस्तित्व को तलाशने में जुटी कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं में जान फूंकने की कवायद शुरू कर दी है, जिसके तहत कांग्रेस ने फ्रंटल संगठनों के चुनाव को लेकर प्रभारियों की नियुक्ति की है. अब यह चुनाव प्रभारी सभी जिलों में जाकर फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों की नियुक्ति करेंगे. दरअसल पहले कांग्रेस पार्टी के फ्रंटल संगठनों में चुनाव के जरिए पदाधिकारियों की नियुक्ति होती थी, लेकिन इस बार अपना अस्तित्व बचाने में जुटी कांग्रेस पदाधिकारियों का मनोनयन करेगी. जिसके चलते जिले के प्रभारी ने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की.
जिले के कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर लखनऊ मंडल के प्रभारी अमरीश सिंह गौर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संगठन मीटिंग की. इस मीटिंग के दौरान फ्रंटल संगठनों का गठन कर संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया. साथ ही इसके लिए 5 से 12 जनवरी तक युवाओं को जोड़ने के लिए सघन अभियान चलाए जाने का निर्णय भी लिया गया. इस दौरान अस्तित्व की जंग लड़ रही कांग्रेस पार्टी के युवा कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय संगठन का पुनर्गठन करने के लिए प्रभारी अमरीश सिंह गौर ने जोर दिया.
पढ़ें: हरदोई में जन समस्याओं को लेकर किसान यूनियन ने विद्युत उपकेंद्र का किया घेराव
प्रदेश नेतृत्व के आह्वाहन पर फ्रंटल संगठनों का पुनर्गठन करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके लिए मंडल प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. पहले संगठनों के चुनाव कराकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाती थी, लेकिन इस बार मनोनयन के जरिए जिम्मेदारी दी जाएगी इसके लिए कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की गई है.
अमरीश सिंह गौर, मंडल प्रभारी, कांग्रेस