लखनऊ: कोरोना वैक्सीन आने के काफी पहले से ही कोल्ड चेन बनाने से लेकर अन्य तैयारियों पर राज्य सरकार काम कर रही है. मौजूदा समय में राज्य के पास 90 हजार लीटर वैक्सीन रखने की क्षमता है. आगामी 15 दिसंबर तक दो लाख लीटर से अधिक स्टोरेज क्षमता तैयार कर ली जाएगी. सरकार वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर भी बेहद गंभीर है. यूपी में वैक्सीन की सुरक्षा उसी तरह से की जाएगी, जैसे इलेक्शन में ईवीएम मशीन की होती है.
स्टोरेज क्षमता बढ़ाने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर बैठक कर कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता और इसके लिए आवश्यक कोल्ड चेन की स्थापना के संबंध में विस्तार से चर्चा की है. सीएम योगी ने स्टोरेज क्षमता को 15 दिसंबर तक बढ़ाकर दो लाख 30 हजार लीटर करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिला और मण्डल स्तर पर कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज के लिये कोल्ड चेन की व्यवस्था की जाए.
सुरक्षा के हों कड़े प्रबंध
सीएम योगी ने कहा कि इसके साथ ही पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए वैक्सीन की सुरक्षा के सभी इंतजाम किये जाएं ताकि वैक्सीन की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने कहा कि वैक्सीन स्टोरेज स्थल की सुरक्षा बिल्कुल उसी प्रकार से सुनिश्चित की जाए, जिस प्रकार से चुनाव के दौरान ईवीएम की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है.
वैक्सीन लगाने के लिए ट्रेनिंग
वैक्सीन लगाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासन को निर्देश दिया है कि वैक्सीन लगाने के लिये बड़ी संख्या में मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया जाए. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में मौजूद कोल्ड चेन की क्षमता 90 हजार लीटर है, जिसे अब बढ़ाकर दो लाख 30 हजार लीटर करने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में तेजी से काम किया जा रहा है. क्षमता वृद्धि के इस लक्ष्य को आगामी 15 दिसंबर तक हासिल कर लिया जाएगा.
बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी, औद्योगिक एवं अवस्थापना आयुक्त आलोक टण्डन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.