ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप से हुई रुपयों की चोरी, तस्वीरें सीसीटीवी में कैद - सीसीटीवी कैमरा

यूपी के हरदोई जिले में एक पेट्रोल पंप पर चोरी का मामला सामने आया है. दरअसल एक युवक पेट्रोल पंप पर इंजन आयल खरीदने गया था. उसने पेट्रोल पंप मैनेजर को अपनी बातों में उलझा कर दराज में रखे 25,500 रुपये चोरी कर लिए. चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

सीसीटीवी में कैद चोरी की वारदात.
सीसीटीवी में कैद चोरी की वारदात.
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 9:37 PM IST

हरदोईः जिले के पाली कस्बे के बरगद चौराहे के निकट पेट्रोल पंप पर एक शातिर युवक ने 25 हजार 500 रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

कस्बे के बरगद चौराहे के निकट रूपापुर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर ग्राहक बनकर आए चोर ने पेट्रोल पंप के मैनेजर को बातों में उलझा कर 25 हजार 500 रुपये की नकदी चोरी कर ली. उसने इस घटना को बड़ी सावधानी से अंजाम दिया, लेकिन पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पेट्रोल पंप के मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है.

सीसीटीवी में कैद चोरी की वारदात.
सीसीटीवी में कैद चोरी की वारदात.

पेट्रोल पंप के मैनेजर ने बताया कि दोपहर बाइक से दो युवक पेट्रोल पंप पर आए. इनमें एक ग्राहक बनकर इंजन आयल लेने के बहाने कैविन में घुसा और नोट बदलने की बात कहकर बातों में उलझा लिया. उसी दौरान युवक ने बातों ही बातों में यह नकदी चोरी कर ली.

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि थाना पाली क्षेत्र में कस्बे के बरगद चौराहे पर एक पेट्रोल पंप में इंजन आयल लेने पहुंचे एक युवक ने पेट्रोल पंप मैनेजर को अपनी बातों में उलझा कर रखे हुए 25 हजार 500 रुपये चोरी कर लिए हैं. इस मामले में पेट्रोल पंप मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरी करने वाले युवक की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

हरदोईः जिले के पाली कस्बे के बरगद चौराहे के निकट पेट्रोल पंप पर एक शातिर युवक ने 25 हजार 500 रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

कस्बे के बरगद चौराहे के निकट रूपापुर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर ग्राहक बनकर आए चोर ने पेट्रोल पंप के मैनेजर को बातों में उलझा कर 25 हजार 500 रुपये की नकदी चोरी कर ली. उसने इस घटना को बड़ी सावधानी से अंजाम दिया, लेकिन पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पेट्रोल पंप के मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है.

सीसीटीवी में कैद चोरी की वारदात.
सीसीटीवी में कैद चोरी की वारदात.

पेट्रोल पंप के मैनेजर ने बताया कि दोपहर बाइक से दो युवक पेट्रोल पंप पर आए. इनमें एक ग्राहक बनकर इंजन आयल लेने के बहाने कैविन में घुसा और नोट बदलने की बात कहकर बातों में उलझा लिया. उसी दौरान युवक ने बातों ही बातों में यह नकदी चोरी कर ली.

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि थाना पाली क्षेत्र में कस्बे के बरगद चौराहे पर एक पेट्रोल पंप में इंजन आयल लेने पहुंचे एक युवक ने पेट्रोल पंप मैनेजर को अपनी बातों में उलझा कर रखे हुए 25 हजार 500 रुपये चोरी कर लिए हैं. इस मामले में पेट्रोल पंप मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरी करने वाले युवक की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.