हरदोई: जिले में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग करने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उन पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराया है. एक सप्ताह पहले खंड शिक्षा अधिकारी का बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम पर रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हुआ था. पूरे मामले की जांच कराने के बाद प्रशासन के निर्देश पर बीएसए हेमंत राव ने मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
विकास खंड भरखनी की खंड शिक्षा अधिकारी शुचि गुप्ता के पास विकास खंड शाहाबाद का भी चार्ज है. एक सप्ताह पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पेंशन धारकों से 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रही थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि 10 हजार रुपये तो बीएसए ही लेते हैं.
वायरल वीडियो की जांच के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए शासन से उनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की थी. मामले में प्रशासन के निर्देश पर बीएसए हेमंत राव ने कोतवाली शाहाबाद में खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
वहीं इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि कोतवाली शाहाबाद में खंड शिक्षा अधिकारी शाहाबाद के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराया गया है. इनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें इन्होंने रुपयों की मांग की थी. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.पूरे मामले की जांच की जा रही है.