हरदोई: जिले में लव जिहाद और सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. एक युवती ने आरोप लगाते हुए कहा है कि एक मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू धर्म का बताकर उसके साथ दोस्ती की और शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. शादी की बात पर उसने धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा. युवती के विरोध करने पर मुस्लिम युवक और उसके दोस्त ने उसे अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है.
कोतवाली शाहाबाद इलाके की एक युवती ने दो युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. युवती का आरोप है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के लोनी गांव के रहने वाले एक युवक वकील ने अपना नाम सोनू बता कर उसके साथ दोस्ती की. शादी का लालच देकर उसने युवती के साथ रिश्ता बनाया. जब युवती ने शादी की बात कही तो सोनू टालमटोल करने लगा. काफी दबाव बनाने पर सोनू ने अपना नाम वकील बताया और उससे धर्म परिवर्तन करने की बात कही. युवती ने धर्म परिवर्तन करने से इंकार कर दिया और पुलिस से शिकायत करने की बात कही.
युवती जब पुलिस से शिकायत करने की बात कह कर जाने लगी तो वकील और उसके साथी अरशद ने उसे अगवा कर लिया और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद दोनों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. दोनों ने दुष्कर्म का वीडियो बना लिया और किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. युवती ने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है. स्थानीय पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही युवती को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव का कहना है कि मामला कोतवाली शाहाबाद इलाके का है, जहां एक युवती ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. युवती का आरोप है कि दूसरे धर्म के युवक ने अपना नाम और धर्म छिपाकर उसके साथ दोस्ती की. जानकारी होने पर विरोध करने के बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. मुकदमा दर्ज कर इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.