ETV Bharat / state

हरदोई: नहरों की सफाई में लापरवाही बरतने वाले तीन फर्मों पर कार्रवाई, छीना गया टेंडर - canal cleaning tender Cancel

प्रदेश सरकार में जलशक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ने नहरों की सफाई में रुचि न दिखाने वाले फर्मों पर कार्रवाई के आदेश दिए थे. इस क्रम में तीन फर्मों से नहरों की सफाई का टेंडर छीन लिया गया है. अब उनके स्थान पर नई फर्मों से गुणवत्तापूर्ण काम कराया जाएगा.

etv bharat
संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी.
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 6:39 AM IST

हरदोई: नहरों की सफाई में लापरवाही बरतना तीन फर्मों को भारी पड़ा है, जिसके चलते प्रशासन ने लापरवाही बरतने वाले इन तीनों फर्मों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नहरों की सफाई में रुचि न दिखाने पर इन फर्मों से टेंडर छीन लिया गया है. अब उनके स्थान पर नई फर्मों से गुणवत्तापूर्ण काम कराया जाएगा.

SS इंटरप्राइजेज, शिवा ट्रेडिंग, महाराजा जी कंस्ट्रक्शन पर हुई कार्रवाई.

जलशक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री ने दिए थे कार्रवाई के आदेश

चार दिन पहले जलशक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ने नहरों का निरीक्षण किया था और जिले के अधिकारियों को लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और फर्मों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे. इसी क्रम में अधिशासी अभियंता नहर विभाग ने यह कार्रवाई की है.

एसएस इंटरप्राइजेज, शिवा ट्रेडिंग और महाराजा जी कंस्ट्रक्शन पर हुई कार्रवाई

किसानों की फसलों की सिंचाई के लिए टेल तक पानी पहुंचाने के मकसद से नहरों एवं माइनर की सफाई का कार्य कराया जा रहा है. लिहाजा ई-निविदा के माध्यम से बिलग्राम रजबहा पर 26 किलोमीटर और भदैचा रजबहा 30 किलोमीटर की सिल्ट सफाई का कार्य उन्नाव के शुक्लागंज की एस.एस. इंटरप्राइजेज को मिला था, जबकि जाजू पारा माइनर पर 12 किलोमीटर में सिल्ट सफाई का कार्य उत्तराखंड के हरिद्वार की शिवा ट्रेडिंग एजेंसी और महाराजा जी कंस्ट्रक्शन एवं सप्लायर कंपनी फर्रुखाबाद को मिला था.

सभी फर्मों को निविदा की शर्तों के आधार पर 21 दिन में कार्य शुरू कराते हुए नहरों की सफाई का कार्य करना था, जबकि इन फर्मों ने समय से कार्य शुरू नहीं कराया. ऐसे में तीनों फर्मों से काम छीन लिया गया है. वहीं सहायक अभियंता के माध्यम से दूसरी एजेंसी से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं.


इन तीन फर्मों से शिल्ट सफाई का कार्य छीन लिया गया है. अर्थदंड भी लगाया गया है और इन्हें नोटिस जारी की गई है. साथ ही इनका जो काम था, उसे दूसरी फर्म को दे दिया गया है, जो सिल्ट सफाई का कार्य करेगी.

-संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी

हरदोई: नहरों की सफाई में लापरवाही बरतना तीन फर्मों को भारी पड़ा है, जिसके चलते प्रशासन ने लापरवाही बरतने वाले इन तीनों फर्मों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नहरों की सफाई में रुचि न दिखाने पर इन फर्मों से टेंडर छीन लिया गया है. अब उनके स्थान पर नई फर्मों से गुणवत्तापूर्ण काम कराया जाएगा.

SS इंटरप्राइजेज, शिवा ट्रेडिंग, महाराजा जी कंस्ट्रक्शन पर हुई कार्रवाई.

जलशक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री ने दिए थे कार्रवाई के आदेश

चार दिन पहले जलशक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ने नहरों का निरीक्षण किया था और जिले के अधिकारियों को लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और फर्मों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे. इसी क्रम में अधिशासी अभियंता नहर विभाग ने यह कार्रवाई की है.

एसएस इंटरप्राइजेज, शिवा ट्रेडिंग और महाराजा जी कंस्ट्रक्शन पर हुई कार्रवाई

किसानों की फसलों की सिंचाई के लिए टेल तक पानी पहुंचाने के मकसद से नहरों एवं माइनर की सफाई का कार्य कराया जा रहा है. लिहाजा ई-निविदा के माध्यम से बिलग्राम रजबहा पर 26 किलोमीटर और भदैचा रजबहा 30 किलोमीटर की सिल्ट सफाई का कार्य उन्नाव के शुक्लागंज की एस.एस. इंटरप्राइजेज को मिला था, जबकि जाजू पारा माइनर पर 12 किलोमीटर में सिल्ट सफाई का कार्य उत्तराखंड के हरिद्वार की शिवा ट्रेडिंग एजेंसी और महाराजा जी कंस्ट्रक्शन एवं सप्लायर कंपनी फर्रुखाबाद को मिला था.

सभी फर्मों को निविदा की शर्तों के आधार पर 21 दिन में कार्य शुरू कराते हुए नहरों की सफाई का कार्य करना था, जबकि इन फर्मों ने समय से कार्य शुरू नहीं कराया. ऐसे में तीनों फर्मों से काम छीन लिया गया है. वहीं सहायक अभियंता के माध्यम से दूसरी एजेंसी से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं.


इन तीन फर्मों से शिल्ट सफाई का कार्य छीन लिया गया है. अर्थदंड भी लगाया गया है और इन्हें नोटिस जारी की गई है. साथ ही इनका जो काम था, उसे दूसरी फर्म को दे दिया गया है, जो सिल्ट सफाई का कार्य करेगी.

-संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी

Intro:feed wrap से भेजी गयी है
file name--
up_har_05_canal_byte_vis_UP10014

स्लग--हरदोई नहरों की सफाई में लापरवाही करना तीन फर्मो को पड़ा महंगा,हुई कार्यवाही

एंकर-- यूपी के हरदोई में नहरों की सफाई में लापरवाही बरतना तीन फर्मों को भारी पड़ा है जिसके चलते प्रशासन ने लापरवाही बरतने वाले तीन फर्मों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है नहरों की सफाई में रुचि न दिखाने पर तीन फर्मों से नहरों की सफाई का काम छीन लिया गया है और उनके स्थान पर अब नई फर्मों से गुणवत्तापूर्ण काम कराया जाएगा आपको बता दें कि 4 दिन पूर्व प्रदेश सरकार के जनशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने नहरों का निरीक्षण किया था और जिले के अधिकारियों को लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और फर्मों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए थे जिस के क्रम में अधिशासी अभियंता नहर विभाग ने यह कार्रवाई की है।


Body:vo--हरदोई जिले में किसानों की फसलों की सिंचाई के लिए टेल तक पानी पहुंचाने के मकसद से नहरों एवं माइनर की सफाई का कार्य कराया जा रहा है लिहाजा ई निविदा के माध्यम से बिलग्राम रजबहा पर 26 किलोमीटर,भदैचा रजबहा 30 किलोमीटर की सिल्ट सफाई का कार्य उन्नाव के शुक्लागंज की एस एस इंटरप्राइजेज को मिला था जबकि जाजू पारा माइनर पर 12 किलोमीटर में सिल्ट सफाई का कार्य उत्तराखंड के हरिद्वार की शिवा ट्रेडिंग एजेंसी और महाराजा जी कंस्ट्रक्शन एवं सप्लायर कंपनी फर्रुखाबाद को मिला था सभी फर्मों को निविदा की शर्तों के आधार पर 21 दिन में कार्य शुरू कराते हुए नहरों की सफाई का कार्य करना था जबकि इन फर्मों ने न तो समय से कार्य शुरू कराया और ना ही गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराया ऐसे में तीनों फर्मो से काम हटा दिया गया है सहायक अभियंता के माध्यम से दूसरी एजेंसी से गुणवत्ता पर कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं इन दो फर्मों से काम छीन लिया गया है इन फर्मों पर नहरों की सफाई में लापरवाही बरतने पर अर्थदंड भी लगाया गया है साथ ही काम भी छीन लिया गया है और गुणवत्तापूर्ण काम कराने वाली फर्म को सिल्ट की सफाई का जिम्मा सौंपा गया है।
बाइट-- संजय कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी हरदोई


Conclusion:voc--इस बारे में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि नहरों की सफाई का कार्य तीन फर्मों को दिया गया था जिन्होंने नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य ना तो समय से और ना ही गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण किया लिहाजा इन तीन फर्मों का शिल्ट सफाई का कार्य छीन लिया गया है और अर्थदंड भी लगाया गया है और इन्हें नोटिस जारी की गई है साथ ही इनका जो काम था उसे दूसरी फर्म को दे दिया गया है जो सिल्ट सफाई का कार्य करेगी।आगे भी जो फर्म नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य शासन के निर्देशानुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करेगी उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.