हरदोईः आरोग्य सेतु एवं आयुष ऐप को डाउनलोड करवाने की मुहीम में यह जिला पिछड़ गया है. इस दौरान जिले में एक लाख 84 हजार लोगों ने ही इन ऐपों में रुचि दिखाई है. इन आंकड़ों के साथ जिले का प्रदेश में 71वां स्थान है. इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जिले को इस मुहीम में अव्वल लाने के लिए सघन अभियान चलाए जाने के निर्देश जारी किए हैं, जिससे कि अधिक से अधिक लोग इन दोनों ऐपों को डाउनलोड कर सुरक्षित रह सकें.
हरदोई का नाम प्रदेश में इस समय 71वें पायदान पर
कोरोना आपदा से निपटने के लिए भले ही प्रशासन के जिम्मेदार प्रयास करने में लगे हों और लोगों को जागरूक कर रहे हो, लेकिन पीएम की अपील पर खरे नहीं उतर रहे हैं. हाल ही में पीएम मोदी ने आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करवाए जाने की अपील की थी, जिससे कि लोगों को उनके स्वास्थ्य की जानकारी मोबाइल के माध्यम से समय-समय पर उपलब्ध होती रहे.
पीएम की अपील के बाद सभी जनपदों के जिम्मेदार ऐप को डाउनलोड करवाने की जद्दोजहद में लग गए थे. इसी के साथ आयुष कवच ऐप को डाउनलोड करवाने के लिए भी सघन अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि हरदोई जिला इस मुहीम में पिछड़ा साबित हुआ है. महज 1 लाख 84 हजार लोगों ने ही इन दोनों ऐप को डाउनलोड किया है. इस आंकड़ें के साथ हरदोई का नाम प्रदेश में इस समय 71वें पायदान पर है.