हरदोई: जिले के रेलवे स्टेशन पर मौजूद करीब 200 बस चालकों ने शनिवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बस चालकों ने आरोप लगाया कि उन्हें अभी तक मास्क, सैनिटाइजर सहित कोई भी सुरक्षा किट उपलब्ध नहीं कराई गई है. वह अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं.
ट्रेनों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है. रोडवेज कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय मंत्री प्रेम सागर पाण्डेय ने शनिवार रेलवे स्टेशन परिसर में मौजूद 200 बस चालकों की समस्याओं को उठाया और उन्हें कोरोना वॉरियर्स की उपाधि दी.
प्रेम सागर पाण्डेय ने कहा कि इन बस चालकों को मास्क, सैनिटाइजर और पीपीआई किट कुछ भी नहीं दिया गया है. वहीं इन चालकों के आधा वेतन भी काटा गया है.
क्षेत्रीय मंत्री ने कहा कि वे सभी कोरोना संकट के दौरान ड्यूटी कर रहे हैं और देश के प्रति अपना फर्ज निभा रहे हैं.लेकिन अधिकारी व सरकार इनकी तरफ ध्यान देने को तैयार नहीं है. बिना किसी सुरक्षा के ही ये चालक अपनी जान जोखिम में डाल कर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और आधे वेतन पर भूखे-प्यासे काम करने को मजबूर हैं.