हरदोई: यूपी सरकार ने आवारा गोवंश को गौशालाओं में पहुंचाने का फरमान जारी कर रखा है, लेकिन उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सरकार के फरमान का प्रशासन पर बिल्कुल भी असर नजर नहीं आ रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस को सूचना के बाद भी एक आवारा सांड शहर में 24 घंटे से अधिक समय तक हंगामा करता रहा. इस दौरान सांड ने हमला कर कई लोगों को घायल भी कर दिया लेकिन जिले की टीम फिर भी नहीं आई. वहीं जब मोहल्ले वालों ने लखनऊ के अधिकारियों को सूचना दी तब जाकर शाम को टीम आई और उसने ट्रेंकुलाइजर देकर सांड को काबू में किया.
सांड ने मचाया शहर में उत्पात
- मामला कोतवाली शहर इलाके के मरकरी कान्वेंट स्कूल के पास जहां एक आवारा सांड ने उत्पात मचा रखा था
- पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर और फार्मासिस्ट पागल हो चुके सांड को किसी तरह ट्रेंकुलाइजर इंजेक्शन देकर बेहोश किया.
- सांड पिछले 24 घंटे से लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था
- मोहल्ले के लोग डीएम से लेकर नगरपालिका तक गुहार लगा चुके थे, लेकिन सांड को पकड़ने कोई टीम नहीं आई.
- जब लोगों ने लखनऊ सूचना दी तब जाकर टीम आई.
- पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने सांड को काबू करने का ऑपरेशन शुरू किया गया करीब एक घंटे बाद के इंजेक्शन लगाने में कामयाब हो पाए.