ETV Bharat / state

हरदोई: हमलावर आवारा सांड ने शहर में मचाया उत्पात, कई लोगों को किया घायल

यूपी सरकार ने आवारा गोवंश को गौशालाओं में पहुंचाने का फरमान जारी कर रखा है, लेकिन जिले में 24 घण्टे से उत्पात मचा रहे सांड को पकड़ने के लिए कोई टीम नहीं आई. जब लोगों ने लखनऊ अधिकारियों को सूचना दी. तब शाम को टीम आई और उसने  ट्रेंकुलाइजर देकर सांड को बेहोश किया.

author img

By

Published : May 5, 2019, 7:53 AM IST

हमलावर आवारा सांड को ने शहर में मचाया उत्पात

हरदोई: यूपी सरकार ने आवारा गोवंश को गौशालाओं में पहुंचाने का फरमान जारी कर रखा है, लेकिन उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सरकार के फरमान का प्रशासन पर बिल्कुल भी असर नजर नहीं आ रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस को सूचना के बाद भी एक आवारा सांड शहर में 24 घंटे से अधिक समय तक हंगामा करता रहा. इस दौरान सांड ने हमला कर कई लोगों को घायल भी कर दिया लेकिन जिले की टीम फिर भी नहीं आई. वहीं जब मोहल्ले वालों ने लखनऊ के अधिकारियों को सूचना दी तब जाकर शाम को टीम आई और उसने ट्रेंकुलाइजर देकर सांड को काबू में किया.

हमलावर आवारा सांड ने शहर में मचाया उत्पात

सांड ने मचाया शहर में उत्पात

  • मामला कोतवाली शहर इलाके के मरकरी कान्वेंट स्कूल के पास जहां एक आवारा सांड ने उत्पात मचा रखा था
  • पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर और फार्मासिस्ट पागल हो चुके सांड को किसी तरह ट्रेंकुलाइजर इंजेक्शन देकर बेहोश किया.
  • सांड पिछले 24 घंटे से लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था
  • मोहल्ले के लोग डीएम से लेकर नगरपालिका तक गुहार लगा चुके थे, लेकिन सांड को पकड़ने कोई टीम नहीं आई.
  • जब लोगों ने लखनऊ सूचना दी तब जाकर टीम आई.
  • पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने सांड को काबू करने का ऑपरेशन शुरू किया गया करीब एक घंटे बाद के इंजेक्शन लगाने में कामयाब हो पाए.

हरदोई: यूपी सरकार ने आवारा गोवंश को गौशालाओं में पहुंचाने का फरमान जारी कर रखा है, लेकिन उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सरकार के फरमान का प्रशासन पर बिल्कुल भी असर नजर नहीं आ रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस को सूचना के बाद भी एक आवारा सांड शहर में 24 घंटे से अधिक समय तक हंगामा करता रहा. इस दौरान सांड ने हमला कर कई लोगों को घायल भी कर दिया लेकिन जिले की टीम फिर भी नहीं आई. वहीं जब मोहल्ले वालों ने लखनऊ के अधिकारियों को सूचना दी तब जाकर शाम को टीम आई और उसने ट्रेंकुलाइजर देकर सांड को काबू में किया.

हमलावर आवारा सांड ने शहर में मचाया उत्पात

सांड ने मचाया शहर में उत्पात

  • मामला कोतवाली शहर इलाके के मरकरी कान्वेंट स्कूल के पास जहां एक आवारा सांड ने उत्पात मचा रखा था
  • पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर और फार्मासिस्ट पागल हो चुके सांड को किसी तरह ट्रेंकुलाइजर इंजेक्शन देकर बेहोश किया.
  • सांड पिछले 24 घंटे से लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था
  • मोहल्ले के लोग डीएम से लेकर नगरपालिका तक गुहार लगा चुके थे, लेकिन सांड को पकड़ने कोई टीम नहीं आई.
  • जब लोगों ने लखनऊ सूचना दी तब जाकर टीम आई.
  • पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने सांड को काबू करने का ऑपरेशन शुरू किया गया करीब एक घंटे बाद के इंजेक्शन लगाने में कामयाब हो पाए.
Intro:आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000

feed uploaded on ftp
file name--
hdi 3 may operation saand bite dr sheshmani-1
hdi 3 may operation saand-2
hdi 3 may operation saand-3

स्लग-- आतंक का पर्याय बने हमलावर आवारा सांड को पकड़ने का ऑपरेशन लाइव

एंकर-- उत्तर प्रदेश सरकार ने आवारा गोवंश को गौशालाओं में पहुंचाने का फरमान जारी कर रखा है लेकिन उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सरकार के फरमान का प्रशासन पर बिल्कुल भी असर नजर नहीं आ रहा है तभी प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस को सूचना के बाद भी एक आवारा सांड हरदोई शहर में 24 घंटे से अधिक समय तक हंगामा करता रहा सांड के हमले से कई लोग घायल भी हुए हैं मोहल्ले वालों ने लगातार हरदोई के अफसरों को सूचना दी जिसके बाद लखनऊ के अधिकारियों को सूचना दी गई जिसके बाद पागल हो चुके यह सावरा शाम को ट्रेंकुलाइजर देकर बेहोश करने के बाद किसी तरह काबू में किया गया बेहोशी का इंजेक्शन लगने के बाद भी सांड ने कैटल कैचर वाहन पर चढ़ाते समय कई बार उत्पात मचाया।


Body:vo- जरा इन तस्वीरों को गौर से देखिए यह तस्वीरें उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कोतवाली शहर इलाके के मरकरी कान्वेंट स्कूल के पास की हैं जहां एक आवारा सांड को पकड़ने का ऑपरेशन चल रहा है दरअसल पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर और फार्मासिस्ट पागल हो चुके सांड को किसी तरह ट्रेंकुलाइजर इंजेक्शन देकर बेहोश कर पकड़ने की कोशिश में जुटे हुए हैं तस्वीरों में देखिए इंजेक्शन देते समय यह पागल हो चुका सांड किस तरह से पशु चिकित्सा अधिकारी और फार्मासिस्ट को दौडाता और हमलावर होता हुआ नजर आ रहा है इस इलाके में पिछले 24 घंटे से लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है मोहल्ले के लोग डीएम से लेकर नगरपालिका तक गुहार लगा चुके थे इसके बाद सरकार में बैठे अफसरों को सूचना देने के बाद आवारा शाम को पकड़ने के लिए लखनऊ से आई पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने सांड को काबू करने का ऑपरेशन शुरू किया गया करीब 1 घंटे बाद के इंजेक्शन लगाने में कामयाब हो पाए।


Conclusion:voc- इंजेक्शन लगने के बाद भी जब इस सांड को नगर पालिका के कैटिल कैचर वाहन पर चढ़ाया जा रहा था तब भी यह दो-तीन बार उस वाहन से कूद पड़ा बड़ी मुश्किल में पशु चिकित्सा विभाग के लोगों ने और गौ सेवकों ने मिलकर इस सांड पर काबू पाया तब जाकर मोहल्ले और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में इस सांड ने जमकर उत्पात मचाया था और कई लोगों को मारकर घायल कर दिया था जिसके बाद इलाके के लोग इस सांड के आतंक से परेशान थे यहां तक कि सांड के आतंक मचाने की वजह से छुट्टी के 1 घंटे बाद मरकरी कान्वेंट स्कूल के बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.