ETV Bharat / state

हरदोई : दबंगों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर की किशोर की हत्या - हरदोई हत्या

यूपी के हरदोई जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में लग गई है. वहीं इस दहशत भरी वारदात से पूरे इलाके में सनसनी है.

गोली मारकर की किशोर की हत्या.
गोली मारकर की किशोर की हत्या.
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 10:22 AM IST

हरदोई : दरअसल, ये हत्याकांड की वारदात जिले के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के निपनिया गांव की है. दबंगों ने गांव के अनुराग यादव (16) नाम के एक किशोर की ताबड़तोड़ फायरिंग कर बेरहमी से हत्या कर दी है. घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार पिहानी कोतवाली क्षेत्र के निपनिया गांव के रहने वाले संतराम यादव देर रात कस्बा पिहानी से अपने गांव वापस जा रहे थे. उसी वक्त गांव के बाहर दबंग घात लगाकर उन पर लाठी-डंडा से हमला बोल दिए. किसी तरह जान बचाकर वो गांव की ओर भागे. इसी दौरान उनका भतीजा अनुराग यादव छत पर चढ़कर देखने लगा. आरोप है कि इसी दौरान गांव के विमलेश, अखिलेश, अनूप, अनिरुद्ध और बबलू दीवार के सहारे छत पर चढ़ गए और अनुराग को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही हत्यारों की तलाश में जुट गई है.

क्या है वारदात की वजह ?

हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा है कि एक साल पूर्व मृतक अनुराग यादव के भाई और आरोपी पक्ष की एक युवती ने प्रेम विवाह कर लिया था और दोनों दिल्ली में रहते थे. इसी मामले में कहासुनी होने के बाद इस हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया है.

हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित

इस हत्याकांड की सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया है जो हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स का कहना है कि थाना पिहानी के निपनिया गांव में कुछ लोगों ने एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी है. पता चला है कि मृतक के बड़े भाई और आरोपी पक्ष की युवती ने एक साल पूर्व प्रेम विवाह किया था. कुछ कहासुनी के बाद हमलावरों ने किशोर की हत्या की है. इस मामले में तीन टीमें गठित कर दी गयी हैं, जो हत्यारों की तलाश में जुटी हैं.

हरदोई : दरअसल, ये हत्याकांड की वारदात जिले के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के निपनिया गांव की है. दबंगों ने गांव के अनुराग यादव (16) नाम के एक किशोर की ताबड़तोड़ फायरिंग कर बेरहमी से हत्या कर दी है. घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार पिहानी कोतवाली क्षेत्र के निपनिया गांव के रहने वाले संतराम यादव देर रात कस्बा पिहानी से अपने गांव वापस जा रहे थे. उसी वक्त गांव के बाहर दबंग घात लगाकर उन पर लाठी-डंडा से हमला बोल दिए. किसी तरह जान बचाकर वो गांव की ओर भागे. इसी दौरान उनका भतीजा अनुराग यादव छत पर चढ़कर देखने लगा. आरोप है कि इसी दौरान गांव के विमलेश, अखिलेश, अनूप, अनिरुद्ध और बबलू दीवार के सहारे छत पर चढ़ गए और अनुराग को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही हत्यारों की तलाश में जुट गई है.

क्या है वारदात की वजह ?

हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा है कि एक साल पूर्व मृतक अनुराग यादव के भाई और आरोपी पक्ष की एक युवती ने प्रेम विवाह कर लिया था और दोनों दिल्ली में रहते थे. इसी मामले में कहासुनी होने के बाद इस हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया है.

हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित

इस हत्याकांड की सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया है जो हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स का कहना है कि थाना पिहानी के निपनिया गांव में कुछ लोगों ने एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी है. पता चला है कि मृतक के बड़े भाई और आरोपी पक्ष की युवती ने एक साल पूर्व प्रेम विवाह किया था. कुछ कहासुनी के बाद हमलावरों ने किशोर की हत्या की है. इस मामले में तीन टीमें गठित कर दी गयी हैं, जो हत्यारों की तलाश में जुटी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.