हरदोई: जिले के टडियावा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय तरी में साफ-सफाई नहीं कराई नहीं कराई गई है. लिहाजा विद्यालय में उगे झाड़ियों और गंदगी की शिकायत के बाद बीएसए ने प्रधानाचार्य और एक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
- मामला टड़ियावा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय का है.
- यहां स्कूल प्रांगण के अंदर साफ-सफाई न होने की वजह से झाड़ियां उग गई है.
- इससे यहां निकलने वाले कीड़े-मकोड़ों से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
- यहां आने वाले अधिकारी व कर्मचारी की भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
- सफाई के आदेश दिए जाने के बावजूद कर्मचारियों द्वारा इस तरह की लापरवाही की गई.
विद्यालय में साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिए गए थे, लेकिन विद्यालय में साफ-सफाई नहीं कराई गई. वहां पर गांजा के साथ ही झाड़ियां भी उगी मिली, जिसके चलते प्रधानाध्यापक सुभाषिनी और एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
हेमंत राव, बीएसए