हरदोई : जिले में प्राथमिक विद्यालय में बारात रुकने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर प्राथमिक विद्यालय में बारात रुकने के तेजी से वायरल हो रहे वीडियो के सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
- जिले के विकासखंड हरपालपुर के गांव नाउपुरवा के प्राथमिक विद्यालय में बारात रुकने की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
- वीडियो में बाराती स्कूल के अंदर बैठे हैं और आराम फरमा रहे हैं.
- विगत 2 मई को नाउपुरवा गांव के रहने वाले विनोद श्रीवास्तव के यहां बेटी की बारात आई थी और बारात को रात में प्राथमिक विद्यालय में ठहराया गया था.
- किसी ग्रामीण ने बारात रुकने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
वीडियो के सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.