हरदोई: जिले में जमीनी विवाद को लेकर बड़ा भाई अपने साथियों के साथ मिलकर छोटे भाई को गोली मारकर फरार हो गया. रास्ते से गुजर रहे सब इंस्पेक्टर ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं पुलिस अधिकारियों ने वारदात स्थल का मौका मुआयना किया. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने दो थाना क्षेत्रों की दो टीमों का गठन कर दिया है. गठित टीमें अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान में जुटी हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
गोलीकांड का यह मामला हरदोई जिले के थाना पाली इलाके का है. यहां अरवल थाना इलाके के शेखपुर नगरिया के रहने वाले दयाशंकर को घायल अवस्था में पाली थाना क्षेत्र के नकटौरा रोड पर पाया गया. रास्ते से गुजर रहे सब इंस्पेक्टर राहुल द्विवेदी ने उनको घायल अवस्था में देखा और उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद मामले की खबर आला अधिकारियों को दी. मामले की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव यादव ने वारदात स्थल का मौका मुआयना किया और पीड़ित से मुलाकात की.
पीड़ित दयाशंकर के मुताबिक उसके भाई रमाशंकर से जमीनी विवाद चल रहा है. दोनों के बीच जमीनी विवाद न्यायालय में विचाराधीन है. इसी के चलते रमाशंकर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने घायल युवक के परिजनों को मामले की सूचना दी है और मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. इस मामले में अरवल और पाली थाना इलाके की दो टीमें गठित की गई हैं, जो अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव यादव ने बताया कि थाना पाली इलाके में एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना मिली थी. रास्ते से गुजर रहे सब इंस्पेक्टर ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. युवक का कहना है कि उसके भाई से उसकी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, जिसके चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे गोली मार दी. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और दो थानों की दो टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.