हरदोई: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. राफेल डील मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस की याचिका खारिज होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पीएम मोदी पर आरोप लगाने वाले राहुल गांधी माफी मांगें.
जिले में कलेक्ट्रेट परिसर में राफेल डील मामले को लेकर कांग्रेस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया. दरअसल, कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर राफेल डील को लेकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. इसको लेकर कांग्रेस के नेता सुप्रीम कोर्ट भी गए थे और उन्होंने राफेल डील को लेकर जांच की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील को सही मानते हुए कांग्रेस की याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें- केन्द्रीय मंत्री बोले- लोग शादी कर रहे हैं, ट्रेन-प्लेन फुल हैं, फिर कहां है मंदी
भाजपा नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर जो आरोप लगाया था. वह आरोप झूठा निकला और कांग्रेस के नेता इसी तरह से लोगों को बरगलाने का और लोगों के सामने झूठ बोलने का काम करते हैं. राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी और देश की जनता से खुले तौर पर माफी मांगें.