हरदोई: मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद अशोक रावत रविवार को हरदोई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35a हटाने जाने के लिए मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. साथ ही दावा किया कि इस तरह के बिल लगातार सरकार लाती रहेगी.
हरदोई पहुंचे अशोक रावत ने की पीएम मोदी की तारीफ-
भाजपा सांसद अशोक रावत ने कहा कि अच्छे-अच्छे बिल सरकार लाएगी, जिससे जनता को लाभ मिले. देश हमारा आगे बढ़े इसके लिए भी बिल लाएंगे, जैसे अभी 370 लाया गया है. इससे जम्मू-कश्मीर की जनता बहुत उत्साहित है. अभी तक जम्मू-कश्मीर की जनता को संवैधानिक लाभ नहीं मिले थे, जो मिलने चाहिए थे. जैसे आयुष्मान भारत योजना यहां पर लागू था, वहां पर नहीं लागू था. अनुच्छेद 370 हटने पर बहुत से संवैधानिक अधिकार कश्मीर के लोगों को मिल रहे हैं. यह बहुत अच्छी बात है. इसीलिए आगे भी भविष्य में इसी तरह के बिल लाते रहेंगे.
पढ़ें:- अनुच्छेद 370 संशोधन पर बोले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, कहा- '70 सालों का कलंक समाप्त हुआ'
जनसंख्या नियंत्रण को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में सरकार इस पर जरूर विचार करेगी.