हरदोई: श्रमिक दिवस पर इंडियन रोटी बैंक ने मजदूरों की मदद के लिए इंडियन लेबर सेंटर की शुरुआत की है. 'इंडियन रोटी बैंक' के कार्यकर्ता शहर के प्रमुख चौराहों पर मजदूरों की समस्याओं को लेकर बॉक्स लगाएंगे और बॉक्स में आने वाली मजदूरों की शिकायतों का इंडियन रोटी बैंक के लोग निस्तारण करेंगे.
भाजपा विधायक ने 'इंडियन लेबर सेंटर' का किया उद्घाटन
जरूरतमंदों की मदद करने वाली इंडियन रोटी बैंक संस्था के लोगों ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर हरदोई में शहर के नवी पुरवा में 'इंडियन लेबर सेंटर' की शुरुआत की है, जिसका उद्घाटन सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह ने किया है. इस मौके पर भाजपा विधायक ने मजदूरों के बच्चों को भोजन कराया साथ ही बच्चों की प्रतियोगिता करा कर उन्हें पुरस्कृत भी किया.
मजदूरों की समस्याओं का होगा समाधान
'इंडियन रोटी बैंक' के फाउंडर विक्रम पांडे और उनकी सहयोगी परिषा तिवारी ने नई मुहिम की शुरुआत करते हुए मजदूरों की मदद का बीड़ा उठाया है. इस लेबर सेंटर के जरिए कोरोना संक्रमण काल में मजदूरों को खाने-पीने और कपड़ों से संबंधित होने वाली समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.
लॉकडाउन के दौरान बॉक्स में लिखकर दी जाएंगी समस्या
कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन के चलते मजदूरों को हो रही समस्याओं के निस्तारण के लिए शहर के प्रत्येक चौराहे पर लेबर हेल्प सेंटर बॉक्स लगाए जाएंगे. इन बॉक्स में लॉकडाउन के इस दौर में मजदूर अपनी समस्या को लिखकर डालेंगे. इसके बाद 'इंडियन लेबर सेंटर' के लोग लिखित समस्याओं को इकट्ठा करेंगे और फिर उनका निराकरण भी करेंगे.
मजदूरों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
मजदूर दिवस पर लेबर हेल्प सेंटर की शुरुआत की गई है. इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर 7067764545 जारी किया गया है. इसके जरिए जरूरतमंद कॉल कर अपनी समस्या भी नोट करा सकेंगे.
युवाओं ने उठाया मजदूरों की मदद का बीड़ा
भाजपा विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह युवाओं के द्वारा एक अच्छी पहल की गई है, जिसके जरिए जरूरतमंद मजदूरों की मदद हो सकेगी और उनकी समस्याओं का निस्तारण भी हो सकेगा. उन्हें खाने-पीने और पहनने की चीजें मुहैया कराई जाएंगी. इस मौके पर संस्था के लोगों ने मजदूर दिवस के मौके पर मोहल्ले के रहने वाले मजदूरों के बच्चों की प्रतियोगिताएं कराई थी. साथ ही उन्हें पुरस्कार देकर विजेता बच्चों को सम्मानित भी किया गया है.