हरदोई: सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कविता लिखकर चर्चा में आए गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने सोमवार को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. उन्होंने मिसाल पेश करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को अपनी विधायक निधि से 25 लाख रुपये कीमत के मास्क, सैनिटाइजर और आवश्यक वस्तुएं खरीदने का पत्र भेजा है.
मुख्य विकास अधिकारी को भेजे गए पत्र में भाजपा विधायक ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आवश्यक वस्तुओं को अपने विधानसभा क्षेत्र में वितरित कराने का उल्लेख किया है. उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी घोषित होने के बाद श्याम प्रकाश पहले ऐसे विधायक हैं, जिन्होंने अपनी विधायक निधि से कोरोना वायरस की जंग लड़ने के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: हरदोई: आईजी ने शहर का किया निरीक्षण, 'जनता कर्फ्यू' में सहयोग के लिए व्यक्त किया आभार
इस बारे में भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने बताया कि कोरोना महामारी का रूप ले चुका है. इससे लड़ने के लिए उन्होंने अपनी विधायक निधि से 25 लाख रुपये की कीमत के मास्क, सैनिटाइजर और आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखा है.