ETV Bharat / state

हरदोई: बीजेपी विधायक ने दिल्ली से लौट रहे मजदूरों का जाना हाल, वितरित कराया भोजन - कोरोना वायरस

लॉकडाउन की घोषणा के बाद दैनिक मजदूर लगातार नोएड, गाजियाबाद और दिल्ली से अपने घर वापस लौट रहे हैं. वहीं ऐसे लोगों की वापस लौटते समय हरदोई जिले के बॉर्डर पर थर्मल स्कैनिंग कराई जा रही है. इसके साथ ही दूरदराज से लौट रहे इन मजदूरों के लिए बीजेपी विधायक ने भोजन की व्यवस्था की.

प्रवासी मजदूरों को कराया भोजन.
प्रवासी मजदूरों को कराया भोजन.
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 12:15 PM IST

हरदोई: शाहाबाद से बीजेपी विधायक रजनी तिवारी ने दिल्ली से आ रहे लोगों का हाल जाना. जिले के शाहजहांपुर बॉर्डर पर देर रात विधायक रजनी तिवारी पहुंची. यहां उन्होंने प्रवासी मजदूरों से मिलकर उनका हाल जाना. साथ ही उन्होंने मजदूरों को भोजन भी वितरित किया.

विधायक रजनी तिवारी ने बॉर्डर पर पहुंचकर मुसाफिरों को भोजन वितरित किया और उनका हाल-चाल लिया. मुसीबत की इस घड़ी में जब राहगीरों को मुश्किल हालात में अपने घर वापस लौटना पड़ रहा है, ऐसे में विधायक को अपने बीच पाकर लोग काफी खुश दिखाई दिए. इस दौरान स्वास्थ्य महकमे ने वापस लौटे लोगों की थर्मल स्कैनिंग की. हालांकि स्वास्थ्य महकमा अभी भी दिल्ली से लगातार वापसी करने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग करने में जुटा है.

इस बारे में विधायक रजनी तिवारी ने बताया कि काफी दूरदराज से लोग अपने घर वापस लौट रहे हैं. ऐसे में उन्होंने इस मुश्किल हालात में अपने घर वापस लौट रहे लोगों का हाल-चाल लिया है. वह अपने घर से खाने के पैकेट बनवा कर लाई थीं, जो उन्होंने लोगों को बांटे हैं. इन लोगों की लगातार थर्मल स्कैनिंग कराई जा रही है और लोगों को उनके घर भिजवाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- योगी सरकार ने 27.5 लाख मजदूरों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए 611 करोड़ रुपये

हरदोई: शाहाबाद से बीजेपी विधायक रजनी तिवारी ने दिल्ली से आ रहे लोगों का हाल जाना. जिले के शाहजहांपुर बॉर्डर पर देर रात विधायक रजनी तिवारी पहुंची. यहां उन्होंने प्रवासी मजदूरों से मिलकर उनका हाल जाना. साथ ही उन्होंने मजदूरों को भोजन भी वितरित किया.

विधायक रजनी तिवारी ने बॉर्डर पर पहुंचकर मुसाफिरों को भोजन वितरित किया और उनका हाल-चाल लिया. मुसीबत की इस घड़ी में जब राहगीरों को मुश्किल हालात में अपने घर वापस लौटना पड़ रहा है, ऐसे में विधायक को अपने बीच पाकर लोग काफी खुश दिखाई दिए. इस दौरान स्वास्थ्य महकमे ने वापस लौटे लोगों की थर्मल स्कैनिंग की. हालांकि स्वास्थ्य महकमा अभी भी दिल्ली से लगातार वापसी करने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग करने में जुटा है.

इस बारे में विधायक रजनी तिवारी ने बताया कि काफी दूरदराज से लोग अपने घर वापस लौट रहे हैं. ऐसे में उन्होंने इस मुश्किल हालात में अपने घर वापस लौट रहे लोगों का हाल-चाल लिया है. वह अपने घर से खाने के पैकेट बनवा कर लाई थीं, जो उन्होंने लोगों को बांटे हैं. इन लोगों की लगातार थर्मल स्कैनिंग कराई जा रही है और लोगों को उनके घर भिजवाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- योगी सरकार ने 27.5 लाख मजदूरों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए 611 करोड़ रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.