हरदोई: जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी मंत्री थावर चंद्र गहलोत ने अपनी सरकार में दिव्यांगजन और सशक्तिकरण विभाग में किये गये उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पूरे देश में अभी तक 13 लाख दिव्यांगजनों को साढ़े आठ सौ करोड़ का लाभ प्रदान किया है.
इसे भी पढ़ें :- हरदोई के 150 साल पुराने महावीर झंडा मेला का आयोजन, दूर-दूर से पहुंच रहे लोग
कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी मंत्री थावर चंद्र गहलोत
जिले के सीएसन डिग्री कॉलेज में आज दिव्यांगजनों के लिए सामाजिक अधिकारिता शिविर और निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा सामाजिक न्याय और अधिकारिकता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री थावर चंद्र गहलोत और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा सांसद अशोक बाजपेई ने शिरकत की.
साधारण कैम्प के माध्यम से उपकरण हो चुके हैं वितरित
अभी तक देश में करीब 8 हजार साधारण कैम्प और 500 से अधिक मेगा कैंपो के माध्यम से करोड़ों रुपये के उपकरण वितरित किये जा चुके हैं. एक मेगा कैम्प में 1 लाख लाभार्थियों को एक करोड़ से अधिक के उपकरण वितरित किये गये हैं. आठ हजार कैम्पों में से 1263 कैम्प प्रदेश में आयोजित किये गये हैं.
कॉपलियर इम्प्लांट का किया गया वितरण
5 वर्ष से कम के दिव्यांग बच्चे जो बोल और सुन नहीं सकते, उनके लिए कॉपलियर इम्प्लांट लॉ वितरित किया गया है. इस एक उपकरण की कीमत करीब 5 से 6 लाख है. इसे चिन्हित किये गये अस्पतालों के माध्यम से बच्चों में इम्प्लांट किया जाता है. पूरे देश में ऐसे करीब 2 हजार 66 बच्चे हैं, जिनमें से 391 यूपी के बच्चों को ये कॉपलियर इम्प्लांट दिया जा चुका है.
दिव्यांगजनों को दी जायेगी छात्रवृत्ति
पूर्व की सरकार अगर दिव्यांगों के लिए यह सब कार्य करती तो बहुत पहले ही दिव्यांग सशक्त हो गये होते. देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में जाकर पढ़ने के लिये भी दिव्यांगों को पैसा सरकार की तरफ से मुहैया कराया जा रहा है. दिव्यांगजनों के लिये बने कानून में संशोधन किया गया है. पहले इस कानून में सात श्रणियां थी, जिन्हें बढ़ाकर 21 कर दिया गया है. अब कोई दिव्यांग सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा.
दिव्यांगों को दिये अत्याधुनिक उपकरण
समारोह में ट्राई साइकिल, कान की मशीन और बैसाखियों के साथ ही तमाम अत्याधुनिक उपकरण भी वितरित किये गये. जिसमें 729 ट्राई साइकिल, 129 फोल्डिंग व्हील चेयर, 766 बैसाखियाँ, 181 वॉकिंग इस्टिक, 1 ब्रेल किट शामिल हैं. इसी के साथ ब्लाइंड लोगों के पढ़ाई करने के लिए स्मार्ट फोन भी वितरित किये गये.
कृतिम हाथ की विशेषतायें बताते हुये कहा कि इसके लगने के बाद आप दिव्यांग से हाथ भी मिलाएंगे तो उंगलियां खुद ब खुद काम करेंगी. इस तरह के तमाम अत्याधुनिक उपकरण पाकर समारोह में उपस्थित सभी दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे.