हरदोई: केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर भाजपा नेताओं ने रविवार को पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं के साथ ही लोगों ने भी शिरकत की और शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर पाकिस्तान से बदला लेने की मांग की.
राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर आज डीएम चौराहे पर कर्नल हर्ष उदय सिंह पार्क में बीजेपी नेताओं ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक सभा का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में सांसद और विधायकों के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया . श्रद्धांजलि सभा के इस कार्यक्रम में सभी ने शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस मौके पर भाजपा नेताओं ने शहीदों की शहादत को नमन करते हुए उनकी शहादत को बेकार ना जाने देने की बात कही. साथ ही सरकार से अपील की कि सरकार इन जवानों की शहादत को बेकार ना जाने दे. सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने कहा कि पूरा देश गमगीन है और ऐसे समय में हर व्यक्ति शहीदों को नमन कर रहा है और हम शहीदों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे. उन्होंने कहा कि, हम तो सरकार से मांग करते हैं कि अब तो पीओके भी भारत का हिस्सा होना चाहिए.