हरदोई : मुस्लिम बहूल इलाके में आयोजित नुक्कड़ सभा में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने हिंदू मुस्लिम एकता को लेकर सियासी तीर छोड़े हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं यहां की हिंदू-मुस्लिम एकता भंग हो जाए और जो सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ में होता है वह हरदोई में हो जाए. इसके बाद उनके बोलने का अंदाज धमकाने वाला लगा.
क्या कहा नरेश अग्रवाल ने?
- जिले के मुन्ने मियां चौराहे पर आयोजित की गई थी नुक्कड़ सभा.
- नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे नरेश अग्रवाल.
- उन्होंने कहा कि यह चुनाव दूर का परिणाम देने वाला है, इसलिए सोच समझ कर वोट करें.
- उन्होंने कहा कि काम हमसे लोगे और वोट किसी और को दोगे यह नहीं चल पाएगा.
- यह आपके भविष्य के लिए ठीक नहीं होगा बस इतना ही कहने आया हूं.
- उन्होंने आगे कहा कि हरदोई के बहुत से लोग चाहते हैं कि रिश्तों की दीवार के बीच से नरेश कट जाए.
- चीन और जर्मनी की तरह हरदोई में हिंदू-मुस्लिम एकता की दीवार को वे तोड़ना चाहते हैं.
- अपने पराये हो जाएं और पराए अपने हो जाएं यह गलती हरदोई में मत करना फिर कह रहा हूं.
- मायावती पैसे ले रही हैं अखिलेश पैसे लेकर टिकट दे रहे हैं.
- जब काम लेने में परहेज नहीं तो वोट देने में भी परहेज मत करना.
- अगर हम काम में कोताही नहीं करेंगे तो वोट में भी कोताही देखना पसंद नहीं करेंगे.