हरदोई : भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सपा और बसपा के शीर्ष नेताओं पर तीखे प्रहार किए. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा का गठबंधन अपने परिवार को जिताने के लिए किया गया है. यह गठबंधन कभी देश का भला नहीं कर सकता है. साथ ही उन्होंने गठबंधन के पास पीएम पद के लिए दावेदारों को लेकर भी तंज कसा.
नरेश अग्रवाल ने जिले में आयोजित एक नुक्कड़ सभा में बोलते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि टोंटी चोर अखिलेश जी बिना रीढ़ के नेता हैं. जो नेता डेली वेजेस पर लोगों को रखता हो, जिसने अपने बाप को डेली वेस पर कर दिया हो वह आज प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहा है. इससे साफ जाहिर होता है कि सपा-बसपा का यह गठजोड़ सिर्फ अपने परिवार को जिताने के लिए हुआ है. इनके पास जनता को देने के लिए कुछ नहीं है.
उन्होंने गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गठबंधन देश को देने के लिए नहीं हुआ है, यह गठबंधन अपनी काली कमाई को बचाने के लिए हुआ है क्योंकि वे जानते हैं कि अगर मोदी फिर से प्रधानमंत्री हो गए तो हमारी जगह जेल में होगी. इसी डर के चलते सब एक हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि गठबंधन दल प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित करने पर कहते हैं कि चुनाव के बाद ऐलान किया जाएगा. यह बिल्कुल उसी तरह है जैसे -हम तुम एक कमरे में बंद हों और चाबी खो जाए. चुनाव बाद इन सबको कमरे में बंद कर दो, चाबी खो जाए तब नया प्रधानमंत्री निकलकर आएगा. किसी का हाथ टूटा हुआ होगा या किसी का पैर जख्मी होगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन पति-पत्नी का होता है. दलों के बीच का गठबंधन सांप और नेवला जैसा होता है, जिसको मौका मिलेगा वह उसको मार देगा.