हरदोई: जिले में एक वर्दीधारी बाइक सवार ने महिला थाने के बाहर एक वृद्ध को अपना शिकार बनाया और उसके पास से 11 हजार 6 सौ रुपये की टप्पेबाजी कर ली. जिला अस्पताल में मरीज को देखने आए एक बुजुर्ग व्यक्ति महिला थाने के बाहर खुले में शौच कर रहे थे.
इसी दौरान वर्दीधारी बाइक सवार अचानक उनके पास आकर रुका और उन्हें चालान का भय दिखाकर धमकाने लगा और फिर डरा धमकाकर वह उन्हें अपने साथ ले गया. बुजुर्ग को की जेब से जबरिया 11 हजार 600 रुपये की नगदी निकाल ली.
वर्दी में आया युवक रूपये लेकर हुआ फरार
- यह मामला जिले के कोतवाली शहर इलाके के महिला थाने के बाहर का है.
- बेहटा बुजुर्ग गांव के रहने वाले छोटेलाल जिला अस्पताल में अपने रिश्तेदार को देखने के लिए आए थे.
- उनके पास 11 हजार 6 सौ रुपये की धनराशि थी, जिसे रिश्तेदार को बीमारी के खर्च के लिए देना था.
- वह रोडवेज बस अड्डे से अस्पताल की तरफ जाने लगे और महिला थाने के बाहर शौच करने लगे.
- एक वर्दीधारक बाइक सवार उनके पास आया जिसने हेलमेट लगा रखा था.
- उसने उन्हें चालान काटने और अधिकारियों के पास चलने की धमकी देकर बाइक पर बैठाकर ले गया.
- बुजुर्ग को कुछ दूर ले जाकर बाइक सवार उसकी जेब में पड़े 11 हजार 6 सौ रुपये छीन लिया और फरार हो गया.
- बुजुर्ग छोटेलाल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई.
- इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: अवैध हथियारों का मिला जखीरा, तीन गिरफ्तार