हरदोई: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के भारत बंद के एलान के बाद रविवार को हरदोई में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी के लोगों ने आरक्षण को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके साथ ही सरकार से नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आरक्षण हमारा संवैधानिक अधिकार है, जिसे खत्म नहीं किया जाना चाहिए. वहीं सीएए को लेकर सरकार को घेरा और सरकार पर धार्मिक भेदभाव का आरोप लगाया. शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
सीएए वापस लेने की मांग की
भारत बंद को लेकर प्रशासन ने जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. अंबेडकर पार्क से कलेक्ट्रेट परिसर तक भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करने और नए नागरिकता कानून को लेकर सरकार को जमकर घेरा.
यह भी पढ़ें- शाहीन बाग प्रदर्शन शांतिपूर्ण, पांच जगहों पर पुलिस की अनावश्यक नाकेबंदी : वजाहत हबीबुल्लाह
नहीं रुकेंगे यह प्रदर्शन
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी तथा ओबीसी का सरकारी नौकरियों में प्रोन्नति में आरक्षण समाप्त करने की बात कही थी. इसको लेकर भीम आर्मी विरोध में है. इसके अलावा भीम आर्मी लगातार सीएए को वापस लेने की मांग कर रही है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती, तब तक प्रदर्शन रुकने वाला नहीं है. इन्हीं मांगों को लेकर प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
धार्मिक आधार पर बांटने की कोशिश
इस बारे में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने की बात कही है. आरक्षण उनका संवैधानिक अधिकार है, इसे खत्म नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लाकर सरकार लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने का काम कर रही है. इसके चलते भारत बंद का आह्वान किया गया था.