हरदोईः भारत स्काउट गाइड के तीन दिवसीय सोपान कैंप का आयोजन किया गया था. इस कैंप में सीबीएससी बोर्ड के बच्चों को प्रकृति के साथ-साथ सामाजिक राष्ट्रहित, आपदा प्रबंधन, चरित्र निर्माण और आत्मनिर्भर बनाने के गुर भी सिखाए गए. इस दौरान स्काउट गाइड के नियम तथा सिद्धांतों के प्रशिक्षण के साथ ही दूसरों के लिए उपयोगी बनने के लिए बच्चों को सीख दी गई.
आयोजित कैंप में छठी क्लास से आठवीं क्लास तक के 112 बच्चों ने प्रतिभाग किया और अहम जानकारियां हासिल कीं. इस मौके पर बच्चे बेहद खुश नजर आए. इस कैंप में सेंट जेवियर्स स्कूल के चेयरमैन नारायण चटर्जी, प्राचार्य मौसमी चटर्जी तथा स्पोर्ट्स शिक्षक देवेश शुक्ला के अलावा जिला स्काउट मास्टर पंकज वर्मा ने विचार व्यक्त किए.
इसे भी पढ़ें- हरदोई: गंगा यात्रा में खातिरदारी के लिए लगाई गई शिक्षकों की ड्यूटी
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन नारायण चटर्जी ने बताया कि स्काउट गाइड के तहत 112 बच्चों ने प्रतिभाग किया. इसमें छठी क्लास से आठवीं क्लास तक के बच्चे शामिल हैं. बच्चों के जीवन में जो पार्ट बहुत जरूरी हैं, उसे सीखने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था.