हरदोई: वैसे तो तमाम संस्थाएं समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रही हैं, लेकिन हरदोई में बेटियां फाउंडेशन ने एक नई पहल की शुरुआत की है. स्वच्छता को लेकर बेटियां फाउंडेशन लगातार जागरूकता फैलाने में जुटा है.
बेटियां फाउंडेशन की महिलाएं गांव-गांव जाकर स्वच्छता के प्रति महिलाओं को जागरूक करने में जुटी हैं. इसी कड़ी में बुधवार को बेटियां फाउंडेशन की टीम ने विकासखंड पिहानी के खटेली गांव में पहुंचकर वहां की महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया. साथ ही स्वास्थ्य को लेकर कई टिप्स दिए. इसके अलावा पीरियड के समय महिलाएं गांव में सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करें, इसके लिए उन्हें सेनेटरी पैड भी वितरित किए.
दरअसल, गांव की महिलाएं आज भी अपने स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर पुराने तौर तरीकों का इस्तेमाल करती हैं. इससे उन्हें तमाम तरह की बीमारियां होती हैं. ऐसे में महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और उन्हें बीमारियों से बचाने के लिए बेटियां फाउंडेशन की महिलाओं ने जागरूक किया और सेनेटरी पैड दिए.
इस बारे में बेटियां फाउंडेशन की जिला संरक्षक चित्रा मिश्रा ने बताया कि हम खटेली गांव में महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने आए हैं कि महिलाएं स्वच्छ रहें, जिससे वह बीमार न हो.
ये भी पढ़ें: हरदोई: अचानक थानों में पहुंचे डीएम और एसपी, मचा हड़कंप