हरदोई: जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं से डीसीएम से बेंच उतरवाने का मामला सामने आया है. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन ने वॉर्डन से स्पष्टीकरण मांगा है. प्रशासन का कहना है कि वॉर्डन का जवाब आने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- भूख हड़ताल पर बैठे छात्र-छात्राओं ने 7वें दिन फूंका कुलपति का पुतला
जाने पूरा मामला
- मामला जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कछौना का है.
- यहां विद्यालय की छात्राओं से डीसीएम से बेंच उतरवाने का मामला सामने आया है.
- मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया.
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय की वॉर्डन से स्पष्टीकरण मांगा है.
सोशल मीडिया पर छात्राओं से बेंच उठाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में वॉर्डन से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उनका स्पष्टीकरण मिलने के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
- संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी