ETV Bharat / state

हरदोई: बेलाताली बना पर्यटन स्थल, लोग उठाएंगे नौकाविहार का आनन्द

author img

By

Published : Jul 25, 2019, 7:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई में तालाबों के जीर्णोद्धार पर ध्यान दिया जा रहा है. डीएम ने जिले के हर ब्लॉक में मौजूद तालाबों के जीर्णोद्धार के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में शहर के बेलाताली का सौंदर्यीकरण कर अब नौकाविहार की तैयारी चल रही है.

बेलाताली गेट.

हरदोईः डीएम पुलकित खरे ने जिले में सूखे पड़े तालाबों को ही पर्यटन स्थल बनाने की ठान ली है. यहां पर हर ब्लॉक में एक से दो तालाब मौजूद हैं जिनका जीर्णोद्धार करने के निर्देश दिए गये हैं. बेलाताली का काम अंतिम चरणों में है. जिलाधिकारी ने निरीक्षण भी कर लिया है. कुछ ही समय के बाद अब जिलेवासी इस पर्यटन स्थल पर नौका विहार का आनंद उठा सकेंगे.

बेलाताली बना पर्यटन स्थल.


जानें बेलाताली के बारे में

  • बेलाताली कई वर्षों से एक सूखा और खतरनाक ताल बना हुआ था.
  • ताल में जलकुंभियां जमी हुई थीं इसलिए इसे बेलाताली कहते हैं.
  • यहां कई लोगों की गिर कर मौत भी हो चुकी है और कई जानवरों के लिए भी ये बेलाताली मौत का ताल बन चुका है.
  • डीएम खरे के अथक प्रयासों के बाद इसे एक पर्यटन स्थल का रूप प्रदान कर दिया गया है.
  • इसको पूरी तरह से पर्यटन स्थल बनने में कुछ ही दिन शेष हैं.
  • यहां पर जनपदवासियों के प्रातः और सायं टहलने के लिए ट्रैक की व्यवस्था के साथ ही बैठने के लिए बेंचों का इंतज़ाम भी किया गया है.
  • वहीं हरे भरे पेड़ पौधे भी इस पर्यटनस्थल की शोभा बढ़ाएंगे और 1अगस्त से यहां पर लोग नौका विहार का लुफ्त भी उठा सकेंगे.

ये जगह बेकार पड़ी हुई थी जिसे एक पर्यटन स्थल का स्वरूप दिया गया है. यहां जल संचयन होगा और क्षेत्रीय लोगों के लिए एक बेहतर जगह साबित होगी. जल शक्ति अभियान में भी बेलाताली महत्वपूर्ण योगदान अदा करेगा. इसके बनने से आस पास का वातावरण भी बेहतर रहेगा.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी

हरदोईः डीएम पुलकित खरे ने जिले में सूखे पड़े तालाबों को ही पर्यटन स्थल बनाने की ठान ली है. यहां पर हर ब्लॉक में एक से दो तालाब मौजूद हैं जिनका जीर्णोद्धार करने के निर्देश दिए गये हैं. बेलाताली का काम अंतिम चरणों में है. जिलाधिकारी ने निरीक्षण भी कर लिया है. कुछ ही समय के बाद अब जिलेवासी इस पर्यटन स्थल पर नौका विहार का आनंद उठा सकेंगे.

बेलाताली बना पर्यटन स्थल.


जानें बेलाताली के बारे में

  • बेलाताली कई वर्षों से एक सूखा और खतरनाक ताल बना हुआ था.
  • ताल में जलकुंभियां जमी हुई थीं इसलिए इसे बेलाताली कहते हैं.
  • यहां कई लोगों की गिर कर मौत भी हो चुकी है और कई जानवरों के लिए भी ये बेलाताली मौत का ताल बन चुका है.
  • डीएम खरे के अथक प्रयासों के बाद इसे एक पर्यटन स्थल का रूप प्रदान कर दिया गया है.
  • इसको पूरी तरह से पर्यटन स्थल बनने में कुछ ही दिन शेष हैं.
  • यहां पर जनपदवासियों के प्रातः और सायं टहलने के लिए ट्रैक की व्यवस्था के साथ ही बैठने के लिए बेंचों का इंतज़ाम भी किया गया है.
  • वहीं हरे भरे पेड़ पौधे भी इस पर्यटनस्थल की शोभा बढ़ाएंगे और 1अगस्त से यहां पर लोग नौका विहार का लुफ्त भी उठा सकेंगे.

ये जगह बेकार पड़ी हुई थी जिसे एक पर्यटन स्थल का स्वरूप दिया गया है. यहां जल संचयन होगा और क्षेत्रीय लोगों के लिए एक बेहतर जगह साबित होगी. जल शक्ति अभियान में भी बेलाताली महत्वपूर्ण योगदान अदा करेगा. इसके बनने से आस पास का वातावरण भी बेहतर रहेगा.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर--हरदोई जिले में तमाम ऐतिहासिक व पौराणिक जगहों का दुरुस्तीकरण कराने के बाद अब जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अब यहां सूखे पड़े तालाबों को ही पर्यटन स्थल बनाने की ठान ली है।यहां पर हर ब्लॉक में एक से दो तालाब मौजूद हैं जिनका जीर्णोद्धार करने के निर्देश जिलाधिकारी पुलकित खरे ने दिए हैं।वहीं शहर में मौजूद तालाबों को पर्यटन स्थल की तस्वीर देने का काम भी डीएम के द्वारा किया जा रहा है।ये तस्वीरें है बेलाताली कि जहां का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया जा रहा है।कुछ ही समय के बाद अब जनपदवासी इस पर्यटन स्थल पर नौका विहार का आनंद भी उठा सकेंगे।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले में मौजूद ये जगह जहां पानी भरा दिख रहा है व लोगों के टहलने के लिए ट्रैक व बैठने के लिए बेंचे दिख रही हैं, ये जगह आज से पहले कई वर्षों से एक सूखा और खतरनाक ताल बना हुआ था।जहां जल कुंभियां जमी हुई थीं।इसी लिए इसे बेलाताली कहते हैं।यहां तमाम लोगों की गिर कर मौत भी हुई तो कई जानवरों के लिए ये बेलाताली मौत का ताल बन चुकी थी।लेकिन जिलाधिकारी खरे के अथक प्रयासों के बाद इसे एक पर्यटन स्थल का रूप प्रदान कर दिया गया है।इसके पूरी तरह से पर्यटन स्थल बनने में कुछ ही दिन शेष हैं।यहां पर जनपद वासियों के प्रातः व सायं टहलने के लिए ट्रैक की व्यवस्था व बैठने के लिए बेंचों का इंतज़ाम भी किया गया है।वहीं हरे भरे पेड़ पौधे भी इस पर्यटन स्थल की शोभा बढ़ाएंगे।इतना ही नहीं 1अगस्त से यहां पर लोग नौका विहार का लुफ्त भी उठा सकेंगे।

विसुअल विद वॉइस ओवर

वीओ--2--जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जानकारी दी कि ये जगह बेकार पड़ी हुई थी जिसे एक पर्यटन स्थल का स्वरूप प्रदान किया गया है।वहीं यहां पानी भरने के बाद जल को संचयित भी किया जा सकेगा।साथ ही लोगों के आनंद उठाने के लिए भी ये पर्यटन स्थल एक बेहतर जगह साबित होगी।कहा कि जल शक्ति के अभियान में ये बेलाताली एक महत्वपूर्ण योगदान अदा करेगा।वहीं इसके बनने से आस पास का वातावरण भी बेहतर रहेगा।सुनिए उन्ही की जुबानी।

बाईट--पुलकित खरे--जिलाधिकारी हरदोई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.