ETV Bharat / state

हरदोई: बेसिक शिक्षा विभाग की पहल, अब व्हाट्सएप के जरिए पढ़ेंगे छात्र - हरदोई समाचार

यूपी के हरदोई में लॉकडाउन के चलते बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से पाठ्यक्रम तैयार कर रहा है, जिसे बच्चों के अभिभावकों के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए भेजा जाएगा, ताकि बच्चों की शिक्षा बाधित न हो.

हरदोई बेसिक शिक्षा विभाग की पहल
हरदोई बेसिक शिक्षा विभाग की पहल
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 1:38 PM IST

हरदोई: कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन का सीधा असर बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहा है. दरअसल शैक्षिक सत्र की शुरुआत 1 अप्रैल से होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते शैक्षिक सत्र की शुरुआत नहीं हो सकी और बच्चों की शिक्षा बाधित हो गई.

बेसिक शिक्षा विभाग ने बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिए एक नया तरीका ईजाद किया है. इसके लिए एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से बेसिक शिक्षा विभाग पाठ्यक्रम तैयार कर रहा है. इसे बच्चों के अभिभावकों के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए भेजा जाएगा, ताकि बच्चों की शिक्षा बाधित न हो और बच्चे पढ़ सकें.

लॉकडाउन के चलते शिक्षा हुई बाधित
हरदोई जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत 1027 जूनियर हाई स्कूल है, जबकि 2828 प्राथमिक विद्यालय हैं. इनमें 4,28,922 बच्चे पंजीकृत हैं. कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक बच्चों को शिक्षा के लिए एक अप्रैल से शिक्षा सत्र शुरू होना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बाद विद्यालयों में शिक्षा बाधित हो गई.

वीडियो के माध्यम से तैयार होगा कोर्स
अब बच्चों को घर बैठे शिक्षा से जोड़ने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने जो नया तरीका खोजा है, उसमें वीडियो के माध्यम से कोर्स तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की है. इसके तहत 900 वीडियो बनाए जाएंगे और पूरा बच्चों का सिलेबस तैयार किया जाएगा. बच्चों के अभिभावकों के मोबाइल नंबर लेकर उनके मोबाइल नंबर पर यह वीडियो भेजे जाएंगे.

अभिभावकों के पास भेजे जाएंगे वीडियो
इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग ने एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से बच्चों को पढ़ाने के लिए वीडियो के माध्यम से कोर्स तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की है, जिसके तहत जल्द कोर्स तैयार कर लिया जाएगा. इसमें बच्चों के अभिभावकों के नंबर विभाग के पास रहेंगे और उन मोबाइल नंबरों पर व्हाट्सएप के जरिए वीडियो भेजे जाएंगे, जिससे बच्चे घर बैठे ही पढ़ाई कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन: सैनिटाइजेशन करते सफाईकर्मी की मौत, नगर पालिका पर सुरक्षा किट ना देने का लगा आरोप

हरदोई: कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन का सीधा असर बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहा है. दरअसल शैक्षिक सत्र की शुरुआत 1 अप्रैल से होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते शैक्षिक सत्र की शुरुआत नहीं हो सकी और बच्चों की शिक्षा बाधित हो गई.

बेसिक शिक्षा विभाग ने बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिए एक नया तरीका ईजाद किया है. इसके लिए एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से बेसिक शिक्षा विभाग पाठ्यक्रम तैयार कर रहा है. इसे बच्चों के अभिभावकों के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए भेजा जाएगा, ताकि बच्चों की शिक्षा बाधित न हो और बच्चे पढ़ सकें.

लॉकडाउन के चलते शिक्षा हुई बाधित
हरदोई जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत 1027 जूनियर हाई स्कूल है, जबकि 2828 प्राथमिक विद्यालय हैं. इनमें 4,28,922 बच्चे पंजीकृत हैं. कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक बच्चों को शिक्षा के लिए एक अप्रैल से शिक्षा सत्र शुरू होना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बाद विद्यालयों में शिक्षा बाधित हो गई.

वीडियो के माध्यम से तैयार होगा कोर्स
अब बच्चों को घर बैठे शिक्षा से जोड़ने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने जो नया तरीका खोजा है, उसमें वीडियो के माध्यम से कोर्स तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की है. इसके तहत 900 वीडियो बनाए जाएंगे और पूरा बच्चों का सिलेबस तैयार किया जाएगा. बच्चों के अभिभावकों के मोबाइल नंबर लेकर उनके मोबाइल नंबर पर यह वीडियो भेजे जाएंगे.

अभिभावकों के पास भेजे जाएंगे वीडियो
इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग ने एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से बच्चों को पढ़ाने के लिए वीडियो के माध्यम से कोर्स तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की है, जिसके तहत जल्द कोर्स तैयार कर लिया जाएगा. इसमें बच्चों के अभिभावकों के नंबर विभाग के पास रहेंगे और उन मोबाइल नंबरों पर व्हाट्सएप के जरिए वीडियो भेजे जाएंगे, जिससे बच्चे घर बैठे ही पढ़ाई कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन: सैनिटाइजेशन करते सफाईकर्मी की मौत, नगर पालिका पर सुरक्षा किट ना देने का लगा आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.