ETV Bharat / state

हरदोई को मिलेगी एक और पर्यटन स्थल की सौगात, बेलाताली बनेगी टूरिस्ट प्लेस - पुलकित खरे जिलाधिकारी हरदोई

हरदोई के जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जिले के बेहद रिहायशी इलाके में बने तालाबनुमा दलदल की तस्वीर बदलने की ठान ली है. इसे एक पर्यटन स्थल के रूप में बनाकर तैयार किया जाएगा. यहां लोग आकर आनंद का अनुभव कर सकेंगे और बोटिंग का लुफ्त भी उठा सकेंगे.

जिले में बेकार पड़े तालाब बनेगे पर्यटन.
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 2:25 PM IST

हरदोई: जिले में तमाम पर्यटन स्थल बनाने के बाद अब जिलाधिकारी ने जिले के बेहद रिहायशी इलाके में बने तालाब नुमा दलदल की तस्वीर बदलने की ठान ली है. शहर के बीचों बीच एक एकड़ से ज्यादा जगह में बनी एक बेलाताली विगत कई वर्षों से जनपद वासियों के लिए खतरे का सबब बनी हुई थी. इसमें डूबकर कई लोगों की जान भी चली गई. अब जिलाधिकारी के अथक प्रयासों के बाद इस ताल की तस्वीर भी बदलने वाली है. यहां एक आर्टिफिशल तालाब बनवाया जाएगा.

जिले में बेकार पड़े तालाब बनेगे पर्यटन.

बेलाताली बनेगी टूरिस्ट प्लेस-

  • जिले में यूं तो तमाम पर्यटन स्थल मौजूद हैं जिनका अपने आप मे ही धार्मिक, ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व है.
  • इसी क्रम में अब जिलाधिकारी ने बेकार पड़े तालाबों को चिन्हित करना शुरू किया है.
  • जिसके तहत सबसे पहले शहर के बीचों बीच एक बेहद रिहायशी इलाके में बनी बेलाताली को पर्यटन स्थल बनाने की ठानी है.
  • पूर्व में ये तालाब लोगों के साथ ही जानवरों के लिए भी खतरे का सबब बन हुआ था.
  • लेकिन अब इसकी खुदाई करा कर इसे एक आकर्षित पर्यटन स्थल के रूप में तैयार किया जाएगा.
  • यहां एक आर्टिफिशियल तालाब बनेगा, जिसमें दर्जनों नाव तैरती हुई नजर आएंगी.
  • इसमें लोगों के बैठने के लिए भी बेहतर इंतज़ाम किये गए हैं.
  • सुबह और शाम में वॉक करने के लिए तालाब के इर्द गिर्द वाकिंग ट्रैक भी बनवाया जा रहा है.
  • इसी के साथ सुंदरीकरण के लिए यहां 15 अगस्त को पौधारोपण का काम भी किया जाएगा.

ये एक बेकार तालाब पड़ा हुआ था जो कि जलकुंभियों से भरा हुआ था. ग्राम समाज की जमीन पर तालाब बना था. तो इसकी तस्वीर बदलने से शहर की रौनक भी बढ़ेगी और लोग सुबह व शाम को इस पर्यटन स्थल पर आकर यहां मौजूद संसाधनों का लुफ्त भी उठा सकेंगे. एक माह के भीतर ही इसकी तस्वीर बदल दी जाएगी.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी, हरदोई

हरदोई: जिले में तमाम पर्यटन स्थल बनाने के बाद अब जिलाधिकारी ने जिले के बेहद रिहायशी इलाके में बने तालाब नुमा दलदल की तस्वीर बदलने की ठान ली है. शहर के बीचों बीच एक एकड़ से ज्यादा जगह में बनी एक बेलाताली विगत कई वर्षों से जनपद वासियों के लिए खतरे का सबब बनी हुई थी. इसमें डूबकर कई लोगों की जान भी चली गई. अब जिलाधिकारी के अथक प्रयासों के बाद इस ताल की तस्वीर भी बदलने वाली है. यहां एक आर्टिफिशल तालाब बनवाया जाएगा.

जिले में बेकार पड़े तालाब बनेगे पर्यटन.

बेलाताली बनेगी टूरिस्ट प्लेस-

  • जिले में यूं तो तमाम पर्यटन स्थल मौजूद हैं जिनका अपने आप मे ही धार्मिक, ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व है.
  • इसी क्रम में अब जिलाधिकारी ने बेकार पड़े तालाबों को चिन्हित करना शुरू किया है.
  • जिसके तहत सबसे पहले शहर के बीचों बीच एक बेहद रिहायशी इलाके में बनी बेलाताली को पर्यटन स्थल बनाने की ठानी है.
  • पूर्व में ये तालाब लोगों के साथ ही जानवरों के लिए भी खतरे का सबब बन हुआ था.
  • लेकिन अब इसकी खुदाई करा कर इसे एक आकर्षित पर्यटन स्थल के रूप में तैयार किया जाएगा.
  • यहां एक आर्टिफिशियल तालाब बनेगा, जिसमें दर्जनों नाव तैरती हुई नजर आएंगी.
  • इसमें लोगों के बैठने के लिए भी बेहतर इंतज़ाम किये गए हैं.
  • सुबह और शाम में वॉक करने के लिए तालाब के इर्द गिर्द वाकिंग ट्रैक भी बनवाया जा रहा है.
  • इसी के साथ सुंदरीकरण के लिए यहां 15 अगस्त को पौधारोपण का काम भी किया जाएगा.

ये एक बेकार तालाब पड़ा हुआ था जो कि जलकुंभियों से भरा हुआ था. ग्राम समाज की जमीन पर तालाब बना था. तो इसकी तस्वीर बदलने से शहर की रौनक भी बढ़ेगी और लोग सुबह व शाम को इस पर्यटन स्थल पर आकर यहां मौजूद संसाधनों का लुफ्त भी उठा सकेंगे. एक माह के भीतर ही इसकी तस्वीर बदल दी जाएगी.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी, हरदोई

Intro:नोट--आदेशानुसार एक अन्य पैकेज बनाकर भेज रहा हूँ, कृपया देख लें। आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250 17 जून 2019 एंकर--हरदोई जिले में तमाम पर्यटन स्थल बनाने व उनका सुंदरीकरण करवाने के बाद अब जिलाधिकारी ने जिले के बेहद रिहायशी इलाके में बने तालाब नुमा दलदल की तस्वीर बदलने की ठान ली है। शहर के बीचों बीच एकड़ से ज्यादा जगह में बनी एक बेलाताली विगत कई वर्षों से जनपद वासियों के लिए खतरे का सबब बनी हुई थी। इसमें डूबकर कईयों की जान भी चली गई। लेकिन अब जिला अधिकारी के अथक प्रयासों के बाद इस ताल की तस्वीर भी बदलने वाली है। यहां एक आर्टिफिशल तालाब बनवाया जाएगा। जिसमें दर्जनों नाव तैरती हुई नजर आएंगी। इसे एक पर्यटन स्थल के रूप में बनाकर तैयार किया जाएगा। यहां लोग आकर आनंद का अनुभव कर सकेंगे और बोटिंग का लुफ्त भी उठा सकेंगे।इसका काम लगभग आधा पूरा हो चुका है तो कुछ ही दिनों में इसकी तस्वीर पूरी तरह से बदली हुई नजर आएगी।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले में यूं तो तमाम पर्यटन स्थल मौजूद हैं जिनका अपने आप मे ही धार्मिक, ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व है।इनमें से अधिकांश अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे थे।लेकिन जिलाधिकारी पुलकित खरे ने इन स्थलों में से कई जगहों को जीवनदान देने का काम किया और आज जिले के तमाम महत्वपूर्व स्थल व पर्यटन स्थलों की तस्वीरें बदल दी हैं।जिस क्रम में अब जिलाधिकारी ने बेकार पड़े तालाबों को चिन्हित करना शुरू किया है।जिसके तहत सबसे पहले शहर के बीचों बीच एक बेहद रिहायशी इलाके में बनी बेलाताली को पर्यटन स्थल बनाने की ठानी है।पूर्व में ये ताल लोगों के साथ ही जानवरों के लिए भी खतरे का सबब बन हुआ था।लेकिन अब इसकी खुदाई करवा कर व इसके इर्द गिर्द बॉण्डरी वॉल खिंचवा कर इसे एक आकर्षित पर्यटन स्थल के रूप में तैयार किया जाएगा।यहां एक आर्टिफिशियल तालाब बनेगा।जिसमें दर्जनों नाव तैरती हुई नजर आएंगी।इसमें लोगों के बैठने के लिए भी बेहतर इंतज़ाम किये गए हैं।तो सुबह व शाम में वॉक करने के लिए तालाब के इर्द गिर्द वाकिंग ट्रैक भी बनवाया जा रहा है।इसी के साथ सुंदरीकरण के लिए यहां 15 अगस्त को पौधरोपण का काम भी किया जाएगा। विसुअल विद वॉइस ओवर वीओ--2--जिलाधिकारी ने विधिवत जानकारी से अवगत कराया कि ये एक बेकार तालाब पड़ा हुआ था जो कि जलकुंभियों से भरा हुआ था।कहा कि ये ग्राम्य समाज की जमीन पर बना तालाब था।तो इसकी तस्वीर बदलने से शहर की रौनक भी बढ़ेगी और लोग सुबह व शाम को इस पर्यटन स्थल पर आकर यहां मौजूद संसाधनों का लुफ्त भी उठा सकेंगे।इसी के साथ जिलाधिकारी ने एक माह के भीतर ही इसकी तस्वीर बदले जाने का दावा पेश किया है।सुनिए क्या कहते हैं जिलाधिकारी। बाईट--पुलकित खरे--जिलाधिकारी हरदोई


Conclusion:ये बेलाताली विगत कई वर्षों से एक खुला हुआ तालाब नुमा दलदल था, जिसमें जलकुंभिया मौजूद थीं।इसमें बच्चों के साथ ही जानवरो के गिरने की तमाम घटनाएं भी सामने आती ही रहती थीं।साथ ही अन्य तरह की घटनाओं की आशंका भी बनी रहती थी।अब इस बेकाम तालाब के पर्यटन स्थल में बदल जाने के बाद से हरदोई की रौनक तो बढ़ेगी ही साथ ही जनपद वासियों को इसका लाभ भी मिल सकेगा।अब एक माह में इसकी तस्वीर क्या होगी ये देखने वाली बात जरूर होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.