हरदोई: जिले में तमाम पर्यटन स्थल बनाने के बाद अब जिलाधिकारी ने जिले के बेहद रिहायशी इलाके में बने तालाब नुमा दलदल की तस्वीर बदलने की ठान ली है. शहर के बीचों बीच एक एकड़ से ज्यादा जगह में बनी एक बेलाताली विगत कई वर्षों से जनपद वासियों के लिए खतरे का सबब बनी हुई थी. इसमें डूबकर कई लोगों की जान भी चली गई. अब जिलाधिकारी के अथक प्रयासों के बाद इस ताल की तस्वीर भी बदलने वाली है. यहां एक आर्टिफिशल तालाब बनवाया जाएगा.
बेलाताली बनेगी टूरिस्ट प्लेस-
- जिले में यूं तो तमाम पर्यटन स्थल मौजूद हैं जिनका अपने आप मे ही धार्मिक, ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व है.
- इसी क्रम में अब जिलाधिकारी ने बेकार पड़े तालाबों को चिन्हित करना शुरू किया है.
- जिसके तहत सबसे पहले शहर के बीचों बीच एक बेहद रिहायशी इलाके में बनी बेलाताली को पर्यटन स्थल बनाने की ठानी है.
- पूर्व में ये तालाब लोगों के साथ ही जानवरों के लिए भी खतरे का सबब बन हुआ था.
- लेकिन अब इसकी खुदाई करा कर इसे एक आकर्षित पर्यटन स्थल के रूप में तैयार किया जाएगा.
- यहां एक आर्टिफिशियल तालाब बनेगा, जिसमें दर्जनों नाव तैरती हुई नजर आएंगी.
- इसमें लोगों के बैठने के लिए भी बेहतर इंतज़ाम किये गए हैं.
- सुबह और शाम में वॉक करने के लिए तालाब के इर्द गिर्द वाकिंग ट्रैक भी बनवाया जा रहा है.
- इसी के साथ सुंदरीकरण के लिए यहां 15 अगस्त को पौधारोपण का काम भी किया जाएगा.
ये एक बेकार तालाब पड़ा हुआ था जो कि जलकुंभियों से भरा हुआ था. ग्राम समाज की जमीन पर तालाब बना था. तो इसकी तस्वीर बदलने से शहर की रौनक भी बढ़ेगी और लोग सुबह व शाम को इस पर्यटन स्थल पर आकर यहां मौजूद संसाधनों का लुफ्त भी उठा सकेंगे. एक माह के भीतर ही इसकी तस्वीर बदल दी जाएगी.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी, हरदोई