हरदोई: आगामी 30 वर्षों तक जिले के निवासियों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए अमृत योजना की शुरुआत की गयी थी. इस योजना के तहत जिले में करीब 50 करोड़ से अधिक की धनराशि जल निगम को दी गई थी. इसके तहत तमाम ओवर हेड टैंक्स और नलकूपों का निर्माण करवाए जाने के साथ ही 150 किलोमीटर लंबी वाटर लाइन बिछाने का काम जल निगम हरदोई द्वारा किया जा रहा है.
- सरकार ने इस योजना के तहत किये जाने वाले कार्यों को नवंबर 2020 तक पूरा किये जाने के निर्देश दिये हैं.
- जिले को पूर्ण रूप से जल संकट से निजात दिलाने के लिए इस योजना के तहत तमाम कार्य कराए जा रहे हैं.
- बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए नगर निगम द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्टों को अब स्वीकृति मिल गई है.
- इस योजना के तहत करीब 4 बड़े वॉटर ओवरहेड टैंक बनवाए जा रहे हैं, जिनका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है.
- इन बड़ी पानी की टंकियों की क्षमता क्रमशः 20, 16, 15 और 10 लाख लीटर तक की होगी.
- योजना के तहत 5 से 6 लाख लीटर की क्षमता वाले 2 भूमिगत जलाशयों का निर्माण कार्य भी तेजी से हो रहा है.
- जिले में अमृत योजना के तहत 11 नए नलकूप बनकर तैयार होने वाले हैं.
- जिले में करीब 150 किलोमीटर लंबी वाटर लाइन डालने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल चुकी थी.
- प्रस्ताव के तहत 2 से 3 सौ लोगों की टीम को लगा कर काम भी शुरू करा दिया गया है.
- पाइप लाइन डलवाये जाने का कार्य भी आधे से ज्यादा पूरा किया जा चुका है.
- अमृत योजना के तहत हरदोई जिले के करीब 11 हजार 5 सौ नए कनेक्शन भी उपभोगताओं को निशुल्क मुहैया कराए जा रहे हैं.
- इस कार्य योजना के तहत जिले को आठ जोनों में बांटा गया है, जिसमें से जोन 1 और 5 में कार्य लगभग पूरा कराया जा चुका है.
- शेष बचे जोनों में कार्य तेजी से जारी है, जिसे जल्द ही पूरा कर वाटर सप्लाई शुरू करा दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- मेरठ: आयुष्मान योजना को पलीता लगा रहे हैं निजी अस्पताल, जांच के आधार पर होगी कार्रवाई
इस योजना के तहत 2020 तक कार्य पूरा किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं, लेकिन जिले में जिस तेजी के साथ हम कार्य कर रहे हैं उससे प्रतीत हो रहा है कि हम निर्धारित तिथि से 6 माह पूर्व ही इस कार्य को पूरा कर लेंगे. जिले को आगामी 30 वर्षों के लिए जल संकट से निजात दिलाने के लिए सरकार ने इस मुहिम की शुरुआत कर योजना को तैयार किया था.
-अरविंद कुमार त्रिपाठी, अधिशाषी अभियंता