हरदोईः जिले में एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी जीवीके के खिलाफ समस्त एंबुलेंस कर्मी लामबंद हो गए हैं. एंबुलेंस कर्मियों ने वेतन भुगतान न करने पीएफ फंड और समझौते के बावजूद भी अनुबंध को न निभाने के चलते जिला महिला अस्पताल में आमरण अनशन शुरू कर दिया है. हालांकि अभी एंबुलेंस चालक एंबुलेंस चलाते रहेंगे जिसके चलते इसका स्वास्थ्य सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. एंबुलेंस कर्मियों ने चेतावनी दी है कि अगर आगामी 30 जून तक संबंधित अधिकारियों ने उनसे बात नहीं की और उनकी मांगे नहीं मानी तो सभी एंबुलेंस कर्मी स्ट्राइक पर चले जाएंगे और एंबुलेंस चलाना बंद कर देंगे.
पीएफ घोटाला का आरोप
एंबुलेंस संघ के जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि जीवीके कंपनी सभी का समय से वेतन भुगतान नहीं कर रही है. साथ ही कुछ कर्मियों को निकाल दिया है और उनका वेतन काटा जा रहा है. उन्होंने बताया कि वेतन काटने के साथ कंपनी पीएफ घोटाला भी कर रही है. पीएफ के नाम पर रुपये काटे जा रहे हैं, लेकिन कंपनी की ओर से कोई भुगतान नहीं किया जा रहा है. विगत दिनों स्ट्राइक के बाद समझौता हुआ था कि सभी को वेतन बढ़कर मिलेगा और समय से वेतन मिलेगा साथ ही अतिरिक्त ड्यूटी नहीं कराई जाएगी, लेकिन इसके बावजूद भी जीवीके कंपनी अपने वादों पर खरी नहीं उतरी.
जिले में संचालित हैं 99 एंबुलेंस
संंघ के जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि इसी वजह से सभी एंबुलेंस कर्मियों को आमरण अनशन पर बैठना पड़ा है. ऐसे में एंबुलेंस चालकों ने मांगे न मानने पर हड़ताल की चेतावनी दी है. जनपद में 102 एंबुलेंस सेवा की 48 एंबुलेंस, 108 एंबुलेंस सेवा की 47 एंबुलेंस और 4 एएलएस एंबुलेंस संचालित हैं. ऐसे में 99 एंबुलेंस के जरिए मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जाता है. एंबुलेंस कर्मियों और जीवीके कंपनी के बीच बढ़ते मतभेद के चलते एंबुलेंस कर्मियों ने हड़ताल की चेतावनी दी है ऐसे में स्वास्थ्य सेवाएं बाधित होने का खतरा मंडरा रहा है.
1 जुलाई से स्ट्राइक पर जाने की चेतावनी
इस बारे में मो. लियाकत ने बताया कि एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी जीवीके कंपनी ने उन्हें विगत 2 माह से वेतन नहीं दिया. वेतन कटौती की जा रही है, पीएफ घोटाला किया गया. कुछ कर्मियों को निकाल दिया गया और उनका वेतन काटा जा रहा है. एंबुलेंस कर्मियों से अतिरिक्त ड्यूटी कराई जा रही है. प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर वे लोग आमरण अनशन पर हैं. अगर संबंधित कंपनी के अधिकारियों ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वह एक जुलाई से स्ट्राइक पर चले जाएंगे.