ETV Bharat / state

हरदोई में अब खुलेंगी सभी दुकानें, समय में भी हुआ बदलाव - lockdown in hardoi

यूपी के हरदोई जिले में दुकानों के खुलने के समय में बढ़ोत्तरी कर दी गई है. वहीं अब हर प्रकार की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. प्रशासन का कहना है कि कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत ही दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है.

market view in corona
बाजार में लगी भीड़.
author img

By

Published : May 22, 2020, 6:05 PM IST

हरदोईः जिले में अभी तक दुकानों के खुलने का समय बहुत कम था, वहीं कुछ गिनी चुनी दुकानों को ही खुलने की अनुमति जिला प्रशासन ने दी थी. लेकिन अब लॉकडाउन 4.0 में मिठाई, कपड़ा, जूता आदि हर तरह की दुकानों को खोलने की अनुमति जिलाधिकारी ने दे दी है. इन दुकानों के खुलने का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक का कर दिया गया है. वहीं दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के लिए भी सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.


रोस्टर के अनुसार खुलेंगी दुकानें
लॉकडाउन 3.0 तक जिले के व्यापारियों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. छोटे दुकानदारों को खाने के लाले पड़ने लगे थे. वहीं जनपद वासियों को जरूरत का सामान भी नहीं उपलब्ध हो पा रहा था. अब इन सब मामलों में जिला प्रशासन ने काफी सहूलियत प्रदान की है. अब रोस्टर के अनुसार सभी प्रकार की दुकानों को खोले जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. तय दिनों के अनुसार अब जिले में दुकानें खोली जा रही हैं.

दुकानों के खुलने का बदला समय
जिले में अब दुकानों के खुलने का समय भी बदल दिया गया है. पूर्व में कुछ गिनी चुनी दुकानें सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक खुल रही थी. लेकिन अब सभी प्रकार की दुकानें खुलने के साथ ही इनका समय सुबह 7 बजे से शाम 5 तक कर दिया गया है. इससे व्यापारियों को भी राहत मिल रही है और जनता भी आसानी से समान खरीद रही है.

व्यापारियों और जनपदिवासियों को राहत देने के लिए दुकानों को खोले जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. लेकिन इस बीच कोरोना से बचाव के लिए जो प्रोटोकॉल हैं उनके ऊपर खरा न उतरने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के लिए भी सभी को निर्देशित किया गया है. मास्क लगाकर ही घरों से निकलने के निर्देश जारी किए गए हैं. नियमों के पालन के लिए अधिकारियों और पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है. उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
पुलकित खरे, डीएम

हरदोईः जिले में अभी तक दुकानों के खुलने का समय बहुत कम था, वहीं कुछ गिनी चुनी दुकानों को ही खुलने की अनुमति जिला प्रशासन ने दी थी. लेकिन अब लॉकडाउन 4.0 में मिठाई, कपड़ा, जूता आदि हर तरह की दुकानों को खोलने की अनुमति जिलाधिकारी ने दे दी है. इन दुकानों के खुलने का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक का कर दिया गया है. वहीं दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के लिए भी सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.


रोस्टर के अनुसार खुलेंगी दुकानें
लॉकडाउन 3.0 तक जिले के व्यापारियों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. छोटे दुकानदारों को खाने के लाले पड़ने लगे थे. वहीं जनपद वासियों को जरूरत का सामान भी नहीं उपलब्ध हो पा रहा था. अब इन सब मामलों में जिला प्रशासन ने काफी सहूलियत प्रदान की है. अब रोस्टर के अनुसार सभी प्रकार की दुकानों को खोले जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. तय दिनों के अनुसार अब जिले में दुकानें खोली जा रही हैं.

दुकानों के खुलने का बदला समय
जिले में अब दुकानों के खुलने का समय भी बदल दिया गया है. पूर्व में कुछ गिनी चुनी दुकानें सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक खुल रही थी. लेकिन अब सभी प्रकार की दुकानें खुलने के साथ ही इनका समय सुबह 7 बजे से शाम 5 तक कर दिया गया है. इससे व्यापारियों को भी राहत मिल रही है और जनता भी आसानी से समान खरीद रही है.

व्यापारियों और जनपदिवासियों को राहत देने के लिए दुकानों को खोले जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. लेकिन इस बीच कोरोना से बचाव के लिए जो प्रोटोकॉल हैं उनके ऊपर खरा न उतरने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के लिए भी सभी को निर्देशित किया गया है. मास्क लगाकर ही घरों से निकलने के निर्देश जारी किए गए हैं. नियमों के पालन के लिए अधिकारियों और पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है. उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
पुलकित खरे, डीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.