ETV Bharat / state

किसानों की आय दोगुनी करने के बारे में सोचे बीजेपी: अखिलेश यादव - akhilesh yadav in hardoi

कन्नौज से लखनऊ जाते समय सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हरदोई जिले के कस्बा बिलग्राम में पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार को यह साफ करना चाहिए कि किसानों की आय कैसे दोगुनी होगी.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 10:15 AM IST

हरदोई: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को हरदोई पहुंचे. यहां उन्होंने तमाम मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है. केवल एमएसपी ही नहीं, किसानों की आय कैसे बढ़े, यह भी बीजेपी को सोचना चाहिए. उन्होंने विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत को लेकर कहा कि अगर भाजपा बेईमानी न करती तो इतनी भी सीट नहीं जीत सकती थी.

केंद्र और प्रदेश सरकार पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना.

अखिलेश यादव ने कहा कि भविष्य में बहुजन समाज पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. हालांकि छोटे दलों को समाजवादी पार्टी साथ लेकर चलेगी. वहीं कानून व्यवस्था को लेकर सूबे की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस पिट रही है और बीजेपी के लोग उन्हें मार रहे हैं. साथ ही हैदराबाद के नगर निगम चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पैसे का इस्तेमाल किया है. यह लोग पैसे से अपने संसाधन जुटाते हैं.

किसानों के बारे में सोचे बीजेपी

अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हम किसानों की आय दोगुनी कर देंगे, लेकिन जब किसान आज अपना हिसाब किताब लगाता है और जनधन का पैसा मिलने के बाद भी जब हिसाब किताब लगाते हैं तो आज किसान सबसे ज्यादा दुखी है. समाजवादी पार्टी ने लोकसभा और राज्यसभा में कहा था कहा था कि यह कानून किसान के लिए डेथ वारंट है, लेकिन अभी तक भारतीय जनता पार्टी बता नहीं पाई है कि इन कानूनों से किसान को लाभ क्या मिलेगा. इधर किसानों की बड़ी नाराजगी दिखाई दे रही है और उन्होंने दिल्ली को घेर लिया है. हमारी समाजवादी पार्टी का भी उन किसानों के मुद्दे पर समर्थन है. सही सवाल किसान उठा रहे हैं. उसका हम समर्थन करते हैं. केवल एमएसपी नहीं, किसानों की आय कैसे बढ़ेगी, उसका रास्ता बीजेपी को साफ करना चाहिए.

बीजेपी देती है झूठ बोलने की ट्रेनिंग

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी से ज्यादा कोई झूठ नहीं बोल सकता. बीजेपी अपने लोगों को झूठ बोलने की ट्रेनिंग देती है. बीजेपी अपने यहां झूठ का प्रचार करती है. बीजेपी अपने कार्यकर्ता नेताओं को झूठ बोलने और कैसे झूठ के बाद झूठ बोला जाए इसकी बेहतरीन ट्रेनिंग देती है. अब तो किसानों ने पर्दाफाश कर दिया. किसानों ने झूठ का खुलासा कर दिया है. किसानों की आय नहीं बढ़ी है और इन काले कानूनों से किसान का नुकसान होगा.

भाजपा बेईमानी न करती तो इतनी सीट भी न जीतती

विधान परिषद चुनाव में सपा प्रत्याशियों की जीत को लेकर उन्होंने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि बनारस में बैलेट से वोट पड़ा और बैलेट के वोट में समाजवादी पार्टी अपने आप जीत गई. उन्होंने कहा कि सपा बनारस जीत गई, झांसी जीत गई और भारतीय जनता पार्टी ने अगर बेईमानी न किया होता तो इतनी सीट भी नहीं जीत सकती थी.

भाजपा के लोग पैसे से संसाधन जुटाते हैं

हैदराबाद में भाजपा के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि हैदराबाद में नंबर एक पर टीआरएस है. बीजेपी ने बहुत पैसा इस्तेमाल किया है. यूपी में याद कीजिए कितना पैसा इस्तेमाल किया बीजेपी ने. लोग कहते हैं कि भाजपा के लोग पैसे का प्रचार करते हैं पैसे से अपना संसाधन जोड़ते हैं.

बीएसपी से नहीं होगा गठबंधन

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन नहीं होगा. हालांकि आगे उन्होंने कहा कि छोटे दलों को वह साथ लेकर चलेंगे. जितने भी छोटे दल हैं वह उन सभी दलों को साथ लेकर के आगे बढ़ेंगे.

भाजपा के राज में पिट रही है पुलिस

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सपा मुखिया ने कहा कि कानून व्यवस्था इनके हाथ में नहीं है. पुलिस पिट रही है, पुलिस मार खा रही है और बीजेपी के लोग मार रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने तो 100 नंबर लागू किया था, उन्होंने 100 नंबर खराब कर दिया. पत्रकारों पर कितने हमले हुए. बलरामपुर में पत्रकार जिंदा जला दिए गये.

यूपी सरकार के मिशन रोजगार को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोलते हैं. भारतीय जनता पार्टी झूठ का प्रचार करती है. उसकी सूची कहां है, जब प्रधानमंत्री जी से उद्घाटन कराया था. एक करोड़ नौकरी दी थी, वह नौकरी की सूची कहां है. अब 50 लाख में कितनों को नौकरी मिल गई, यह आपको मालूम है.

हरदोई: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को हरदोई पहुंचे. यहां उन्होंने तमाम मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है. केवल एमएसपी ही नहीं, किसानों की आय कैसे बढ़े, यह भी बीजेपी को सोचना चाहिए. उन्होंने विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत को लेकर कहा कि अगर भाजपा बेईमानी न करती तो इतनी भी सीट नहीं जीत सकती थी.

केंद्र और प्रदेश सरकार पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना.

अखिलेश यादव ने कहा कि भविष्य में बहुजन समाज पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. हालांकि छोटे दलों को समाजवादी पार्टी साथ लेकर चलेगी. वहीं कानून व्यवस्था को लेकर सूबे की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस पिट रही है और बीजेपी के लोग उन्हें मार रहे हैं. साथ ही हैदराबाद के नगर निगम चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पैसे का इस्तेमाल किया है. यह लोग पैसे से अपने संसाधन जुटाते हैं.

किसानों के बारे में सोचे बीजेपी

अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हम किसानों की आय दोगुनी कर देंगे, लेकिन जब किसान आज अपना हिसाब किताब लगाता है और जनधन का पैसा मिलने के बाद भी जब हिसाब किताब लगाते हैं तो आज किसान सबसे ज्यादा दुखी है. समाजवादी पार्टी ने लोकसभा और राज्यसभा में कहा था कहा था कि यह कानून किसान के लिए डेथ वारंट है, लेकिन अभी तक भारतीय जनता पार्टी बता नहीं पाई है कि इन कानूनों से किसान को लाभ क्या मिलेगा. इधर किसानों की बड़ी नाराजगी दिखाई दे रही है और उन्होंने दिल्ली को घेर लिया है. हमारी समाजवादी पार्टी का भी उन किसानों के मुद्दे पर समर्थन है. सही सवाल किसान उठा रहे हैं. उसका हम समर्थन करते हैं. केवल एमएसपी नहीं, किसानों की आय कैसे बढ़ेगी, उसका रास्ता बीजेपी को साफ करना चाहिए.

बीजेपी देती है झूठ बोलने की ट्रेनिंग

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी से ज्यादा कोई झूठ नहीं बोल सकता. बीजेपी अपने लोगों को झूठ बोलने की ट्रेनिंग देती है. बीजेपी अपने यहां झूठ का प्रचार करती है. बीजेपी अपने कार्यकर्ता नेताओं को झूठ बोलने और कैसे झूठ के बाद झूठ बोला जाए इसकी बेहतरीन ट्रेनिंग देती है. अब तो किसानों ने पर्दाफाश कर दिया. किसानों ने झूठ का खुलासा कर दिया है. किसानों की आय नहीं बढ़ी है और इन काले कानूनों से किसान का नुकसान होगा.

भाजपा बेईमानी न करती तो इतनी सीट भी न जीतती

विधान परिषद चुनाव में सपा प्रत्याशियों की जीत को लेकर उन्होंने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि बनारस में बैलेट से वोट पड़ा और बैलेट के वोट में समाजवादी पार्टी अपने आप जीत गई. उन्होंने कहा कि सपा बनारस जीत गई, झांसी जीत गई और भारतीय जनता पार्टी ने अगर बेईमानी न किया होता तो इतनी सीट भी नहीं जीत सकती थी.

भाजपा के लोग पैसे से संसाधन जुटाते हैं

हैदराबाद में भाजपा के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि हैदराबाद में नंबर एक पर टीआरएस है. बीजेपी ने बहुत पैसा इस्तेमाल किया है. यूपी में याद कीजिए कितना पैसा इस्तेमाल किया बीजेपी ने. लोग कहते हैं कि भाजपा के लोग पैसे का प्रचार करते हैं पैसे से अपना संसाधन जोड़ते हैं.

बीएसपी से नहीं होगा गठबंधन

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन नहीं होगा. हालांकि आगे उन्होंने कहा कि छोटे दलों को वह साथ लेकर चलेंगे. जितने भी छोटे दल हैं वह उन सभी दलों को साथ लेकर के आगे बढ़ेंगे.

भाजपा के राज में पिट रही है पुलिस

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सपा मुखिया ने कहा कि कानून व्यवस्था इनके हाथ में नहीं है. पुलिस पिट रही है, पुलिस मार खा रही है और बीजेपी के लोग मार रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने तो 100 नंबर लागू किया था, उन्होंने 100 नंबर खराब कर दिया. पत्रकारों पर कितने हमले हुए. बलरामपुर में पत्रकार जिंदा जला दिए गये.

यूपी सरकार के मिशन रोजगार को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोलते हैं. भारतीय जनता पार्टी झूठ का प्रचार करती है. उसकी सूची कहां है, जब प्रधानमंत्री जी से उद्घाटन कराया था. एक करोड़ नौकरी दी थी, वह नौकरी की सूची कहां है. अब 50 लाख में कितनों को नौकरी मिल गई, यह आपको मालूम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.