ETV Bharat / state

हरदोई: प्याज के बढ़ती कीमतों को लेकर बोले कृषि राज्य मंत्री, जल्द होगा नियंत्रण

उत्तर प्रदेश के हरदोई में गल्ला मंडी व्यापारियों को त्रिपाल वितरित करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि एवं निर्यात राज्यमंत्री श्रीराम चौहान ने दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की. साथ ही उन्होंने प्याज की बढ़ती कीमतों को जल्द नियंत्रित किए जाने का दावा किया.

etv bharat
प्याज की कीमतों पर कृषि राज्य मंत्री श्रीराम चौहान का बयान
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 2:09 PM IST

हरदोई: गल्ला मंडी परिसर में व्यापारियों को त्रिपाल वितरण करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीराम चौहान ने दुष्कर्म की बढ़ती हुई घटनाओं को लेकर कहा कि सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है. चाहे हैदराबाद की घटना हो यह उन्नाव की निश्चित रूप से बहुत ही दुखद हैं. वहीं उन्होंने कहा कि प्याज की कीमतों में जो वृद्धि हुई है उस पर बहुत जल्दी कंट्रोल हो जाएंगे.

प्याज की कीमतों पर कृषि राज्य मंत्री श्रीराम चौहान का बयान

जानें कृषि राज्य मंत्री श्रीराम चौहान ने क्या कहा-

  • शहर की गल्ला मंडी में व्यापारियों को कृषि एवं निर्यात राज्यमंत्री श्रीराम चौहान त्रिपाल वितरित करने पहुंचे.
  • दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ऐसे मामलों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है.
  • लगातार बढ़ रही प्याज की कीमतों को लेकर कहा कि बहुत जल्द कीमतों पर कंट्रोल कर लिया जाएगा.
  • सबको संयमित जीवन जीना चाहिए और अच्छे आचरण के आधार पर अपने जीवन की संरचना करनी चाहिए.

प्रियंका गांधी के धरने पर बोले-
प्रियंका गांधी के उन्नाव जाने और अखिलेश यादव के धरने पर बैठने को लेकर कृषि राज्य मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि वह भी पक्ष में हैं. उनको यह करने का अधिकार है और करना चाहिए. लेकिन सरकार को जितना करना था उससे ज्यादा आगे बढ़कर किया. कोई दूसरी सरकार होती तो इतनी त्वरित कार्रवाई नहीं करती. इसलिए उन्होंने तो पत्र लिखा था सरकार ने संज्ञान में लिया और कठोर कार्रवाई की.

कानून सख्ती से काम कर रहा-
वहीं कुलदीप सिंह सेंगर और चिन्मयानंद पर बोलते हुए कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. बाकी सरकारों में विधायक होते तो बच जाते उनको बचाने का प्रयास किया जाता. चिन्मयानंद जी पूर्व सांसद हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री भी, लेकिन कहीं भी सरकार ने लोगों के साथ नरमी का व्यवहार नहीं किया. इसलिए चाहे कोई भी हो कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है, और न ही सरकार इसकी इजाजत देती है. सबको संयमित जीवन जीना चाहिए और अच्छे आचरण के आधार पर अपने जीवन की संरचना करनी चाहिए.

प्याज की कीमतें नियंत्रण में बहुत जल्दी आ रही हैं. 10-15 दिन में प्याज की कीमते नियंत्रण में आ जाएगी. प्याज का भाव उत्पादन की कमी के चलते बढ़ा है. हमारे प्रदेश में खरीफ की फसल में प्याज नहीं बोया जाता है. रबी की फसल में ही प्याज बोया जाता है. हरी प्याज अब आने लगी है. धीरे-धीरे मार्केट कंट्रोल में हो जाएगा. कीमतों पर नियंत्रण पाने के लिए विदेश और जहां प्याज उपलब्ध हैं उन स्थानों से बड़े पैमाने पर प्याज मंगाई जा रही है.
श्रीराम चौहान, राज्य मंत्री यूपी

हरदोई: गल्ला मंडी परिसर में व्यापारियों को त्रिपाल वितरण करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीराम चौहान ने दुष्कर्म की बढ़ती हुई घटनाओं को लेकर कहा कि सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है. चाहे हैदराबाद की घटना हो यह उन्नाव की निश्चित रूप से बहुत ही दुखद हैं. वहीं उन्होंने कहा कि प्याज की कीमतों में जो वृद्धि हुई है उस पर बहुत जल्दी कंट्रोल हो जाएंगे.

प्याज की कीमतों पर कृषि राज्य मंत्री श्रीराम चौहान का बयान

जानें कृषि राज्य मंत्री श्रीराम चौहान ने क्या कहा-

  • शहर की गल्ला मंडी में व्यापारियों को कृषि एवं निर्यात राज्यमंत्री श्रीराम चौहान त्रिपाल वितरित करने पहुंचे.
  • दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ऐसे मामलों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है.
  • लगातार बढ़ रही प्याज की कीमतों को लेकर कहा कि बहुत जल्द कीमतों पर कंट्रोल कर लिया जाएगा.
  • सबको संयमित जीवन जीना चाहिए और अच्छे आचरण के आधार पर अपने जीवन की संरचना करनी चाहिए.

प्रियंका गांधी के धरने पर बोले-
प्रियंका गांधी के उन्नाव जाने और अखिलेश यादव के धरने पर बैठने को लेकर कृषि राज्य मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि वह भी पक्ष में हैं. उनको यह करने का अधिकार है और करना चाहिए. लेकिन सरकार को जितना करना था उससे ज्यादा आगे बढ़कर किया. कोई दूसरी सरकार होती तो इतनी त्वरित कार्रवाई नहीं करती. इसलिए उन्होंने तो पत्र लिखा था सरकार ने संज्ञान में लिया और कठोर कार्रवाई की.

कानून सख्ती से काम कर रहा-
वहीं कुलदीप सिंह सेंगर और चिन्मयानंद पर बोलते हुए कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. बाकी सरकारों में विधायक होते तो बच जाते उनको बचाने का प्रयास किया जाता. चिन्मयानंद जी पूर्व सांसद हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री भी, लेकिन कहीं भी सरकार ने लोगों के साथ नरमी का व्यवहार नहीं किया. इसलिए चाहे कोई भी हो कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है, और न ही सरकार इसकी इजाजत देती है. सबको संयमित जीवन जीना चाहिए और अच्छे आचरण के आधार पर अपने जीवन की संरचना करनी चाहिए.

प्याज की कीमतें नियंत्रण में बहुत जल्दी आ रही हैं. 10-15 दिन में प्याज की कीमते नियंत्रण में आ जाएगी. प्याज का भाव उत्पादन की कमी के चलते बढ़ा है. हमारे प्रदेश में खरीफ की फसल में प्याज नहीं बोया जाता है. रबी की फसल में ही प्याज बोया जाता है. हरी प्याज अब आने लगी है. धीरे-धीरे मार्केट कंट्रोल में हो जाएगा. कीमतों पर नियंत्रण पाने के लिए विदेश और जहां प्याज उपलब्ध हैं उन स्थानों से बड़े पैमाने पर प्याज मंगाई जा रही है.
श्रीराम चौहान, राज्य मंत्री यूपी

Intro:स्लग--हरदोई पहुंचे कृषि मंत्री बोले बहुत जल्द होगा प्याज की कीमतों पर नियंत्रण

एंकर--यूपी के हरदोई में गल्ला मंडी में व्यापारियों को त्रिपाल वितरित करने आए उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि एवं निर्यात राज्यमंत्री श्रीराम चौहान ने दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है चाहे उन्नाव के घटना हो या हैदराबाद की ऐसी घटनाएं दुखद है और समाज को झकझोरती हैं तो वहीं उन्होंने कहा कि प्याज की कीमतों में जो वृद्धि हुई है वह शीघ्रता से नियंत्रण में आ जाएगी और प्याज के दाम बहुत जल्दी कंट्रोल हो जाएंगे।


Body:vo--हरदोई जिले में गल्ला मंडी परिसर में व्यापारियों को त्रिपाल वितरण करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीराम चौहान ने दुष्कर्म की बढ़ती हुई घटनाओं को लेकर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह से संवेदनशीलता का परिचय देती है चाहे हैदराबाद की घटना हो या उन्नाव की घटना हो कहीं की भी घटना हो यह घटनाएं निश्चित रूप से बहुत ही दुखद हैं और समाज को झकझोरती हैं और पीड़ा पहुंचाती हैं।

vo--वहीं प्रियंका गांधी के उन्नाव जाने और अखिलेश यादव के धरने पर बैठने को लेकर उन्होंने कहा कि वह भी पक्ष में हैं उनको यह करने का अधिकार है और करना चाहिए लेकिन सरकार को जितना करना था उससे ज्यादा आगे बढ़कर के चाहे कोई दूसरी सरकार होती तो इतनी त्वरित कार्यवाही इतना त्वरित कदम नहीं उठाती जितना भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उठाया है इसलिए उन्होंने तो पत्र लिखा था सरकार संज्ञान में ली और कठोर कार्यवाही की------- वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि कुलदीप सिंह सेंगर को जेल जाने में 10 महीने लग गए और चिन्मयानंद अस्पताल में हैं इसको लेकर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि---- कानून अपना काम कर रहा है और करेगा सरकार का ना कहीं कोई सेंगर के साथ भाजपा के विधायक थे बाकी सरकारों में विधायक होते तो बचते उनको बचाने का प्रयास होता प्रयत्न होता चिन्मयानंद जी पूर्व सांसद थे पूर्व केंद्रीय मंत्री थे लेकिन कहीं भी सरकार ने लोगों के साथ नरमी का व्यवहार नहीं किया कानून सम्मत विधि सम्मत जो भी कार्यवाही है उसे ठीक ढंग से प्रतिपादित किया है और इसलिए चाहे कोई भी हो बड़ा व्यक्ति हो किसी को भी कानून हाथ में लेने की ना कानून इजाजत देता है और ना ही सरकार इजाजत देती है सबको संयमित जीवन जीना चाहिए और अच्छे आचरण के आधार पर अपने जीवन की संरचना करनी चाहिए ऐसा मैं कह सकता हूं।
बाइट--श्रीराम चौहान राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार


Conclusion:voc-- वहीं उन्होंने प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि-- प्याज की कीमतें नियंत्रण में बहुत जल्दी धीरे-धीरे से आती जा रही हैं 10-15 दिन में प्याज नियंत्रण में आ जाएगी प्याज का भाव उत्पादन की कमी हो गई उसी वजह से हुआ हमारे प्रदेश में खरीफ की फसल में प्याज नहीं बोई जाती है रबी की फसल में ही प्याज बोया जाता है हरी प्याज अब आने लगी है और धीरे-धीरे मार्केट कंट्रोल में हो जाएगा वैसे प्रदेश और केंद्र की सरकारों ने पूरी तरह से नियंत्रण पाने के लिए इस पर विदेश से और जहां भी प्याज उपलब्ध हैं उन स्थानों से बड़े पैमाने पर प्याज मंगाई है इसलिए दाम बहुत जल्दी कंट्रोल हो जाएंगे।

आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.