ETV Bharat / state

Murder In Hardoi: अधिवक्ता और प्रधान के भतीजे की हत्या, पहले बांके से हमला और पेंचकस से गोदा, फिर बोलेरो से कुचला

उत्तर प्रदेश के हरदोई में दिनदहाड़े दो लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. जबकि एक युवक हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश में दोनों युवकों की हत्या की गई है.

हरदोई में दो लोगों की हत्या.
हरदोई में दो लोगों की हत्या.
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 10:54 PM IST

हरदोई में दो लोगों की हत्या.

हरदोईः जिले के मंझिला थाना क्षेत्र में टोडरपुर ब्लाक मुख्यालय से लौट रहे बाइक सवार अधिवक्ता और प्रधान के भतीजे को बोलेरो सवार लोगों ने रोक कर पहले तो बांके से हमला किया. इसके बाद पेंचकस घोपा और फिर बोलेरो से कुचल कर उन्हें खाईं में फेंक दिया, जिससे दोनों की मौत हो गयी. इस दौरान बाइक सवार तीसरे युवक को भी बुरी तरह जख्मी कर दिया, जिसका इलाज चल रहा है. सनसनी खेज इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर एसपी मौके पर पहुंचे. पुलिस सारे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है.

जानकारी के मुताबिक मझिला थाने के पारा गांव निवासी 28 वर्षीय अधिवक्ता अमित शुक्ला बुधवार को प्रधान नंदलाल कुशवाहा के भतीजे रमाकांत कुशवाहा (32) और इसी गांव के संतोष कुशवाहा (30) के साथ सरकारी काम के सिलसिले में टोंडरपुर ब्लाक मुख्यालय गए हुए थे. जहां से दोपहर बाद तीनों लोग बाइक से वापस लौट रहे थे. इसी बीच मंझिला थाना क्षेत्र के चठिया पुल के आगे गौटिया गांव के पास सामने से आ रही बोलेरो सवार लोगों ने उन्हें रोक लिया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक पहले तो बोलेरो सवार लोगों से गाली-गलौज हुई. इसके बाद उन बोलेरो सवार लोगों ने बांके से हमला कर दिया. इतना ही नहीं तीनों को पेंचकस से भी घोंपा. इसके बाद बोलेरो से कुचलते हुए उन्हें खाईं में फेंक दिया. जिसमें अधिवक्ता अमित शुक्ला और रमाकांत कुशवाहा की मौत हो गई. जबकि संतोष कुशवाहा बुरी तरह ज़ख्मी हो गया.

इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संतोष को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. अमित शुक्ल के चचेरे भाई प्रदीप शुक्ल ने बताया कि अमित की चुनावी रंजिश चल रही थी. इसी रंजिश में बड़े सिंह, राजाबाबू, नीरज, छोटक्के आदि ने इस वारदात को अंजाम दिया.

इस दिल देहलादेने वाले डबल मर्डर की वारदात के बाद सिर्फ हरदोई ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की पुलिस में हलचल हो गयी. आईजी लखनऊ रेंज तरुण गाबा ने हरदोई पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. आईजी ने कहा कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें-पिता के साथ तारिख पर जा रही थी शादीशुदा बेटी, बदमाशों ने किया किडनैप

हरदोई में दो लोगों की हत्या.

हरदोईः जिले के मंझिला थाना क्षेत्र में टोडरपुर ब्लाक मुख्यालय से लौट रहे बाइक सवार अधिवक्ता और प्रधान के भतीजे को बोलेरो सवार लोगों ने रोक कर पहले तो बांके से हमला किया. इसके बाद पेंचकस घोपा और फिर बोलेरो से कुचल कर उन्हें खाईं में फेंक दिया, जिससे दोनों की मौत हो गयी. इस दौरान बाइक सवार तीसरे युवक को भी बुरी तरह जख्मी कर दिया, जिसका इलाज चल रहा है. सनसनी खेज इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर एसपी मौके पर पहुंचे. पुलिस सारे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है.

जानकारी के मुताबिक मझिला थाने के पारा गांव निवासी 28 वर्षीय अधिवक्ता अमित शुक्ला बुधवार को प्रधान नंदलाल कुशवाहा के भतीजे रमाकांत कुशवाहा (32) और इसी गांव के संतोष कुशवाहा (30) के साथ सरकारी काम के सिलसिले में टोंडरपुर ब्लाक मुख्यालय गए हुए थे. जहां से दोपहर बाद तीनों लोग बाइक से वापस लौट रहे थे. इसी बीच मंझिला थाना क्षेत्र के चठिया पुल के आगे गौटिया गांव के पास सामने से आ रही बोलेरो सवार लोगों ने उन्हें रोक लिया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक पहले तो बोलेरो सवार लोगों से गाली-गलौज हुई. इसके बाद उन बोलेरो सवार लोगों ने बांके से हमला कर दिया. इतना ही नहीं तीनों को पेंचकस से भी घोंपा. इसके बाद बोलेरो से कुचलते हुए उन्हें खाईं में फेंक दिया. जिसमें अधिवक्ता अमित शुक्ला और रमाकांत कुशवाहा की मौत हो गई. जबकि संतोष कुशवाहा बुरी तरह ज़ख्मी हो गया.

इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संतोष को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. अमित शुक्ल के चचेरे भाई प्रदीप शुक्ल ने बताया कि अमित की चुनावी रंजिश चल रही थी. इसी रंजिश में बड़े सिंह, राजाबाबू, नीरज, छोटक्के आदि ने इस वारदात को अंजाम दिया.

इस दिल देहलादेने वाले डबल मर्डर की वारदात के बाद सिर्फ हरदोई ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की पुलिस में हलचल हो गयी. आईजी लखनऊ रेंज तरुण गाबा ने हरदोई पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. आईजी ने कहा कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें-पिता के साथ तारिख पर जा रही थी शादीशुदा बेटी, बदमाशों ने किया किडनैप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.