हरदोई: लॉक डाउन बढ़ने के बाद से अब हरदोई में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने अपनी कमर कस ली है. अब जिले को ड्रोन कैमरे की निगरानी में रखा जा रहा है. जिले के पिहानी व बिलग्राम इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इन इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित किया गया था. अभी तक सिर्फ ये संवेदनशील इलाके ही ड्रोन कैमरों की निगरानी में थे.
लेकिन लॉक डाउन पाार्ट 2 लागू होने के बाद प्रशासन पहले से भी ज्यादा चौकसी बरत रहा है और अब ड्रोन कैमरे से पूरे शहर की निगरानी की जा रही है. जिससे कि कोई भी लॉक डाउन का उल्लंघन न करने पाए.
अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि, जिले में दो हॉट स्पॉट के अलावा अन्य जगहों को भी चिन्हित किया गया है. ज्यादा आबादी वाले इलाकों में व शहरी क्षेत्र को भी अब ड्रोन की निगरानी में रखा जा रहा है. जिससे लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन कराया जा सके.