हरदोई: कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के बाद बाहरी प्रदेशों से लौटे लोगों के लिए प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटर का निर्माण किया है. इसके तहत 252 क्वारंटाइन सेंटर जनपद में बनाए गए हैं. इन सभी क्वारंटाइन सेंटर में बाहरी प्रदेशों से आए हुए लोगों का लगातार हेल्थ चेकअप किया जा रहा है.
इन लोगों को 14 दिनों तक यहीं पर रखा जाएगा और रोजाना उनकी हेल्थ स्क्रीनिंग की जाएगी. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके.
हरदोई जिले में बाहरी प्रदेशों से लौटे लोगों को लेकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाए हैं. इन लोगों के लिए 55 बड़े शैक्षणिक संस्थानों और 200 से अधिक प्राथमिक और एवं जूनियर हाई स्कूल में क्वारंटाइन सेंटर बनाए हैं.
जनपद में अब तक 3,865 लोगों को इन क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. साथ ही इन लोगों का उनका हेल्थ चेकअप कराया जा रहा है. रोजाना उनकी लगातार हेल्थ स्क्रीनिंग स्वास्थ्य महकमे के द्वारा की जा रही है. साथ ही उनके खाने-पीने का इंतजाम भी किया गया है.
इसके अलावा सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले को अपनाने की सलाह दी जा रही है, जिससे कोरोना वायरस से बचा जा सके. 14 दिन तक इन लोगों को क्वारंटीन सेंटर में रखने के बाद कोरोना वायरस का कोई लक्षण न मिलने पर चिकित्सकों की सलाह पर इन्हें इनके घर भेज दिया जाएगा.