हरदोई: जिले के गांवों को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने गत वर्ष एक नई पहल की शुरुआत की थी. इस पहल के तहत मिशन 120 का लक्ष्य रखा गया था. जिसके अंतर्गत जिले के मिशन 120 के तहत 120 ग्राम पंचायतों को कुपोषण मुक्त बनाने का लक्ष्य लिया गया था और जिला स्तरीय अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
सफल हुआ मिशन 120 का प्रथम चरण-
- जिला स्तरीय अधिकारियों ने इसको बखूबी निभाया और मिशन 120 के प्रथम चरण को सफल बनाया.
- जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर मिशन 120 के दूसरे चरण की शुरुआत की गई.
- ग्राम पंचायतों में सफलतापूर्वक कुपोषण के खिलाफ अभियान चलाया गया.
- अभियान में बाल एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग और जिला स्तरीय अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
विशेषकार्य करने वाले लोगों को किया गया सम्मानित-
- मिशन 120 का प्रथम चरण संपन्न होने के बाद जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों, ग्रामप्रधान और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को उनके विशेषकार्य करने के लिए सम्मानित किया गया.
- वर्तमान में 240 गांवों में 3400 बच्चों को कुपोषण से मुक्त कर दिया गया है.
- जबकि 1000 बच्चे ऐसे हैं जो कुपोषण की श्रेणी में आते हैं.
- प्रशासन का लक्ष्य है कि उन्हें आगामी 2 अक्टूबर से पहले कुपोषण से मुक्त कराया जाय.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई में शहीदों के परिजनों को सांसद और जिला प्रशासन ने किया सम्मानित
मिशन 120 के दोनों चरणों के सफलतापूर्वक कार्यक्रम चलाए गए. कार्यक्रम के तहत 3400 बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराया जा चुका है. अभी 1000 बच्चे कुपोषण की श्रेणी में गांवों में मौजूद हैं. इसको लेकर सभी अधिकारियों और जिम्मेदारों ने 2 अक्टूबर से पहले सभी 240 ग्राम पंचायतों को कुपोषण मुक्त कराने का संकल्प लिया गया.
पुलकित खरे, जिलाधिकारी, हरदोई