ETV Bharat / state

पिछले 5 माह में माफियाओं की 125 करोड़ की संपत्ति कुर्क: एडीजी लखनऊ जोन ब्रजभूषण

कानपुर और प्रयागराज घटना के बाद प्रदेश में पुलिस की सतर्कता बढ़ गई है. इसी कड़ी एडीजी लखनऊ जोन ब्रजभूषण ने शनिवार को हरदोई पहुंचे और वहां पुलिस विभाग की आर्म्स व्यवस्था का निरीक्षण किया.

ETV BHARAT
एडीजी लखनऊ जोन ब्रजभूषण
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 3:34 PM IST

हरदोई: जिले में एडीजी लखनऊ जोन ब्रजभूषण ने शनिवार को पुलिस विभाग की आर्म्स व्यवस्था को खंगाला और उनके रख-रखाव के लिए निर्देश दिये. इसके अलावा सोशल मीडिया की आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर भी कड़े निर्देश दिए. साथ ही मीडिया से रूबरू होकर अपने जोन की आपराधिक उपलब्धियों की जानकारी भी गिनाए. एडीजी ने बताया कि पिछले 5 माह में माफियाओं की 125 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है.

कानपुर दंगे की घटना के बाद प्रदेश में पुलिस की सतर्कता और निगरानी काफी बढ़ गयी है. धार्मिक सदभाव कायम रखने के लिए पुलिस जन जागरूकता और सुरक्षा व्यवस्था की चौकसी के पूरे प्रयास कर रही है. ऐसे में हरदोई जिले में दो धर्मो के अराजकतत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग थाना इलाको में धार्मिक भड़काऊ बयानबाजी कर आपसी सौहार्द और भाईचारे को बिगाड़ने का प्रयास किया गया था. लेकिन पुलिस ने वार्ता द्वारा स्थिति को काबू कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की है. इसकी जानकारी मिलते ही एडीजी लखनऊ जोन ब्रजभूषण शनिवार को हरदोई पहुंचे और एसपी राजेश द्विवेदी से वार्ता की. साथ ही अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

एडीजी लखनऊ जोन ब्रजभूषण

इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक ब्रजभूषण ने नव निर्मित पुलिस कैफे गपशप का उद्घाटन किया. आर्मरी पहुंचकर असलहों के रख-रखाव की हकीकत परखी. साथ ही, उनसे सम्बन्धी कुछ आवश्यक निर्देश दिए। एडीजी ब्रजभूषण ने मीडिया से रूबरू होते हुए लखनऊ जोन की 1 जनवरी से 31 मई 2022 तक की पुलिस की कार्रवाई की उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि इन पांच महीनों में लखनऊ जोन में 1440 बड़े अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई कर उनको जेल भेजा दिया गया है. इसके अलावा, 12 अपराधियों पर रासुका की कार्रवाई की गई और साथ ही उनकी संपत्ति भी जब्त कर ली गई.

यह भी पढ़ें: हरदोई में भड़काऊ पोस्ट से माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस का रूट मार्च

उन्होंने आगे बताया कि 612 लोगों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की गई. वहीं, 765 लोगों की आपराधिक हिस्ट्रीशीट खोली गई, जिसमें 340 गैंग और जोड़ते हुए व गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई. वहीं, 131 शराब माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए उनकी 28 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई. इसके अलावा, 315 गौवंशों के कारोबार करने वालों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई कर उनकी 4 करोड़ की संपत्ति भी जब्त की गई है.

इन सबके अलावा एडीजी लखनऊ जोन ब्रजभूषण ने सोशल मीडिया पर वायरल भड़काऊ बयानबाजी को लेकर भी कड़े निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि भड़काऊ मैसेजों को फारवर्ड और उन पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर उन्होंने एसपी सहित सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हरदोई: जिले में एडीजी लखनऊ जोन ब्रजभूषण ने शनिवार को पुलिस विभाग की आर्म्स व्यवस्था को खंगाला और उनके रख-रखाव के लिए निर्देश दिये. इसके अलावा सोशल मीडिया की आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर भी कड़े निर्देश दिए. साथ ही मीडिया से रूबरू होकर अपने जोन की आपराधिक उपलब्धियों की जानकारी भी गिनाए. एडीजी ने बताया कि पिछले 5 माह में माफियाओं की 125 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है.

कानपुर दंगे की घटना के बाद प्रदेश में पुलिस की सतर्कता और निगरानी काफी बढ़ गयी है. धार्मिक सदभाव कायम रखने के लिए पुलिस जन जागरूकता और सुरक्षा व्यवस्था की चौकसी के पूरे प्रयास कर रही है. ऐसे में हरदोई जिले में दो धर्मो के अराजकतत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग थाना इलाको में धार्मिक भड़काऊ बयानबाजी कर आपसी सौहार्द और भाईचारे को बिगाड़ने का प्रयास किया गया था. लेकिन पुलिस ने वार्ता द्वारा स्थिति को काबू कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की है. इसकी जानकारी मिलते ही एडीजी लखनऊ जोन ब्रजभूषण शनिवार को हरदोई पहुंचे और एसपी राजेश द्विवेदी से वार्ता की. साथ ही अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

एडीजी लखनऊ जोन ब्रजभूषण

इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक ब्रजभूषण ने नव निर्मित पुलिस कैफे गपशप का उद्घाटन किया. आर्मरी पहुंचकर असलहों के रख-रखाव की हकीकत परखी. साथ ही, उनसे सम्बन्धी कुछ आवश्यक निर्देश दिए। एडीजी ब्रजभूषण ने मीडिया से रूबरू होते हुए लखनऊ जोन की 1 जनवरी से 31 मई 2022 तक की पुलिस की कार्रवाई की उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि इन पांच महीनों में लखनऊ जोन में 1440 बड़े अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई कर उनको जेल भेजा दिया गया है. इसके अलावा, 12 अपराधियों पर रासुका की कार्रवाई की गई और साथ ही उनकी संपत्ति भी जब्त कर ली गई.

यह भी पढ़ें: हरदोई में भड़काऊ पोस्ट से माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस का रूट मार्च

उन्होंने आगे बताया कि 612 लोगों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की गई. वहीं, 765 लोगों की आपराधिक हिस्ट्रीशीट खोली गई, जिसमें 340 गैंग और जोड़ते हुए व गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई. वहीं, 131 शराब माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए उनकी 28 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई. इसके अलावा, 315 गौवंशों के कारोबार करने वालों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई कर उनकी 4 करोड़ की संपत्ति भी जब्त की गई है.

इन सबके अलावा एडीजी लखनऊ जोन ब्रजभूषण ने सोशल मीडिया पर वायरल भड़काऊ बयानबाजी को लेकर भी कड़े निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि भड़काऊ मैसेजों को फारवर्ड और उन पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर उन्होंने एसपी सहित सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.